राहुल-प्रियंका की मतदाताओं से अपील- ‘देश को डर से आजाद करो-बाहर आओ, वोट करो’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, पहले चरण के तहत शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर किया जा रहा है मतदान, मतदान शुरू होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने की प्रदेश की जनता से अपील- देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो,’ वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए, यू पी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं, कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।’