img 20230104 095709
img 20230104 095709

संगठन के प्रभावी विस्तार के उद्देश्य से अजमेर के पुष्कर में अयोजित विशेष विस्तारक अभ्यास वर्ग में भाग लेने मंगलवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पहुंचे पुष्कर, अभ्यास वर्ग से पहले मीडिया से बातचीत में पूनियां ने गहलोत सरकार पर बोल हमला, कहा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो बार-बार दावे करते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी उन दावों में नहीं है कोई दम, प्रदेश का राज और व्यवस्था दोनों बदलने जा रही है आने वाले चुनावों में, यही नहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार का अंतिम कालखंड होगा यह, कांग्रेस में हो रही गुटबाजी की चर्चा में बीजेपी को शामिल करने का नही कोई औचित्य, बीते 4 सालों के 1500 दिनों में कांग्रेस की सरकार रही बाड़े में बंद, विद्रोह कांग्रेस में हुआ और राजद्रोह का मुकदमा भी उपमुख्यमंत्री ओर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर लगा, जबकि भाजपा है संगठन से बंधी पार्टी, जो आलाकमान निर्देश देता है उसकी होती है पालना, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का आलाकमान है कमजोर, इसी के चलते नहीं ले पाए 4 वर्षों तक नेतृत्व का निर्णय, ऐसे में भाजपा की तुलना कांग्रेस से करना नहीं है जायज,’ वहीं मीडिया के उपचुनाव पर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि उपचुनाव की हार को भाजपा की गुटबाजी से जोड़ कर देखना नहीं है ठीक, जहां उपचुनाव हुए वहां कांग्रेस ने दिवंगत हुए नेताओं के परिवारजनों को दिए टिकट, ऐसे में सहानुभूति का मिला कांग्रेस को फायदा

Leave a Reply