General VK Singh on Gehlot Government and Sachin Pilot. राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ जारी बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में भाग लेने जोधपुर आए मोदी सरकार में राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जहां प्रदेश की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जमकर तारीफ की. यही नहीं वीके सिंह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सॉलिड कटाक्ष करते हुए यात्रा को नौटंकी करार दिया. बता दें बीते सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने एक नेशनल मीडिया को दिए विशेष साक्षात्कार में यह बातें कही है.
जनरल वीके सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए यात्रा को नौटंकी करार दिया. वीके सिंह ने कहा कि भारत अलग-थलग कहां पड़ा है, जो इसे जोड़ने की जरूरत है ? भारत एक है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम ही कल्पना से परे लगता है. हां ये मान सकते हैं कि उन हिस्सों में भारत टूटा है, जहां कांग्रेस की सरकार है या कांग्रेस की सहयोगी सरकार बनी है, क्योंकि वहां पर तुष्टीकरण है. तुष्टिकरण से कई जगह अलग प्रवृत्ति दिखती है, उसको ठीक करो लेकिन आप तो निकल पड़े कन्याकुमारी से यात्रा निकाल रहे हैं. रास्ते में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगा बोर्ड आ गया तो उसको तोड़ दिया जाता है. ये ‘जोड़ो यात्रा’ कैसे है ? ये तो ‘तोड़ो यात्रा’ है.
यह भी पढ़ें: राजभवन में आमजन को मिलेगी एंट्री, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान पार्क किया उद्घाटन, CM गहलोत ने कही बड़ी बात
राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि अगर आपको किसी ने सजेस्ट किया है कि भारत के बारे में पता करिए, तो आप भी गांधी जी की तरह साधारण व्यक्ति की तरह निकलते, लोगों से बात करते. लेकिन आप तो भारत जोड़ो यात्रा में लाव-लश्कर लेकर सड़कों पर चल रहे हैं. कभी आप दो महिलाओं को पकड़ लेते हैं, कभी किसी को पकड़ लेते हैं, यह क्या नौटंकी है? इस भारत जोड़ो यात्रा से सिर्फ यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि हम राजनीतिक तौर पर सब एक हैं और हम सबको लेकर साथ चलते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में क्या कहें क्या हो रहा है? शाम को खाओ-पियो, मौज करो, सवेरे फिर थोड़ा सा चलो फिर रेस्ट करो, यह नौटंकी है और कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें: देश के बड़े नेता, PSU, मीडिया को खरीदने वाले अडाणी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद सकते- प्रियंका
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में आगे मोदी सरकार के मंत्री वीके सिंह ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस सरकार के चार साल में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई है, जिनके पीछे कोई ना कोई साजिश रही. सबसे ज्यादा बेरोजगारी इन 4 सालों में देखने को मिली है. इन 4 सालों में सबसे ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. खनन-बजरी माफियाओं का कारोबार 4 साल में बढ़ गया है और फिर भी कांग्रेस पार्टी कह रहे हैं कि हमारी सरकार रिपीट होगी तो मुझे लगता है या तो जनता नशे में है? या फिर वो खुद नशे में है? वीके सिंह ने कहा कि इस सरकार में देखने को क्या मिला? आपसी झगड़े कोई पार्टी छोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो कोई फिर दोबारा जुड़ता है. यही चीजें देखने को मिलती हैं. फिर एक दूसरे को गाली निकालते हैं. राजस्थान सरकार सिर्फ यही कर रही है. राजस्थान सरकार सुशासन देने के लिए नहीं हैं.
यह भी पढ़े: बीजेपी ने राहुल से की माफी की मांग तो कांग्रेस बोली- ‘सो कॉल्ड फादर ऑफ इंडिया’ मांगें देश से माफी
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीजेपी में जाने की संभावना के सवाल पर बोलते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि मेरे नजरिए से बताऊं तो सचिन पायलट एक बहुत ही सुलझे-परिपक्व नेता हैं. उनके पिता का भी बहुत नाम था. राजनीति को काफी समय से देख भी रहे हैं. सचिन पायलट को पार्टी में नीचे करने की कोशिश करेंगे तो कुछ ना कुछ तो होना ही था. वीके सिंह ने आगे कहा कि सचिन पायलट बीजेपी में जा रहे हैं या किसी दूसरी पार्टी में जा रहे हैं, ऐसा कहना तो खिसियानी बिल्ली वाला काम है. वीके सिंह ने कहा कि सचिन पायलट के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है. मेरी सचिन पायलट से कभी भी बात नहीं हुई है और ना ही मुख्यमंत्री गहलोत से इस बारे में बात हुई है. ये आपस में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सचिन पायलट को सीएम बना दिया तो मैं ऐसा कर दूंगा, ये ऐसा है, वो वैसा है.