राजभवन में आमजन को मिलेगी एंट्री, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान पार्क किया उद्घाटन, CM गहलोत ने कही बड़ी बात

देश का पहला ऐसा राजभवन होगा जहां पर बनाया गया है संविधान पार्क जो आम और खास सभी के लिए खुलेगा और जहां संविधान लागू होने तक की गतिविधियों को दिखाया गया है कलात्मक रूप में, संविधान पार्क को देखने के लिए स्टूडेंट्स, पर्यटक और सामान्य व्यक्ति जा सकेंगे जिसके लिए राजभवन के गेट पर बनवाना पड़ेगा पास, वहीं 50 के स्लॉट में लोगों को संविधान पार्क देखने की मिलेगी अनुमति और सप्ताह में 2 दिन एंट्री दी जाएगी

img 20230103 wa0282
img 20230103 wa0282

President Draupadi Murmu inaugurated Constitution Park in Raj Bhawan. राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार राजस्थान के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मंगलवार को राजधानी पहुंची द्रौपदी मुर्मू का जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया. यहां से सबसे पहले राष्ट्रपति मुर्मू शहर स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचीं और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यहां से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में नवनिर्मित स्ट्रक्चर पार्क का उद्घाटन किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने स्ट्रक्चर पार्क का भी दौरा किया. इससे पहले राष्ट्रपति ने राजभवन में स्थापित मयूर स्तंभ, ध्वजारोहण, गांधी प्रतिमा और महाराणा प्रताप की विश्राम मुद्रा में उनके घोड़े चेतक के साथ प्रतिमा को देखा.

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी उनके साथ थे. पार्क के आर्किटेक्ट अनूप भरतिया ने उन्हें पार्क के बारे में जानकारी दी. राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जहां आम लोगों में संवैधानिक जागरूकता पैदा करने के लिए राजभवन में एक आर्किटेक्चर गार्डन स्थापित किया गया है. पार्क में संविधान निर्माण से लेकर क्रियान्वयन तक की यात्रा को मूर्तियों, मॉडलों और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. बता दें कि पार्क का शिलान्यास बीती 26 जनवरी को हुआ था और स्मार्ट सिटी के बजट से बने इस पार्क को जयपुर विकास प्राधिकरण ने बनाया है जिसकी लागत 9.5 करोड़ रुपए आई है.

यह भी पढ़ें: देश के बड़े नेता, PSU, मीडिया को खरीदने वाले अडाणी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद सकते- प्रियंका

राजधानी जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय प्रदेश दौरे के पहले दिन राजभवन में बने संविधान पार्क का उद्घाटन कर पार्क की पट्टिका का अनावरण किया. इस दौरान राष्ट्रपति को संविधान पार्क की थीम पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई और राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुर्मू को एक स्मृति चिह्न भेंट किया. वहीं राष्ट्रपति ने संविधान पार्क के लोकार्पण के बाद राजभवन में मयूर स्तंभ, गांधी प्रतिमा, महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की प्रतिमा सहित ब्यूटीफिकेशन के कामों का भी अवलोकन किया. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पार्क में संविधान में जुड़ी हर छवि और संस्कृति को दिखाया गया है. राज्यपाल ने कहा कि संविधान देश की परंपरा का वाहक है और लोकतंत्र की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है जहां देश के आदर्शों और मूल्यों का एक दस्तावेज है.राजस्थान वासियों के लिए नए साल में अब आम लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे खुलेंगे.

वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की तरफ से राष्ट्रपति का जयपुर में स्वागत है और आप देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं और पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी राजस्थान से थी जो इसी राजभवन में राज्यपाल के रूप में काम कर रही थी. सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस देश ने एक पीएम और दो राष्ट्रपति महिला दी. सीएम गहलोत ने कहा कि राजभवन में संविधान पार्क का बनना राज्यपाल कलराज मिश्र की सोच थी और संविधान की मूल भावना नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह एक नई पहल है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि संविधान की मूल भावना हर प्रदेशवासी के दिल-दिमाग में रहनी चाहिए और संविधान की भावना देश की एकता, अखंडता के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़े: बीजेपी ने राहुल से की माफी की मांग तो कांग्रेस बोली- ‘सो कॉल्‍ड फादर ऑफ इंड‍िया’ मांगें देश से माफी

आपको बता दें कि जयपुर में अब लोगों को राजभवन के साथ संविधान पार्क देखने का भी मौका मिलेगा और संभवत: देश का पहला ऐसा राजभवन होगा जहां पर संविधान पार्क बनाया गया है. संविधान पार्क आम और खास सभी के लिए खुलेगा जहां संविधान लागू होने तक की गतिविधियों को कलात्मक रूप में दिखाया गया है जिसमें कई मूर्तियां और मॉडल लगाए गए हैं. वहीं संविधान पार्क को देखने के लिए स्टूडेंट्स, पर्यटक और सामान्य व्यक्ति जा सकेंगे जिसके लिए राजभवन के गेट पर पास बनवाना पड़ेगा. वहीं 50 के स्लॉट में लोगों को संविधान पार्क देखने की अनुमति मिलेगी और सप्ताह में 2 दिन एंट्री दी जाएगी. वहीं इसके लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है जो बिल्कुल फ्री है.

यह भी पढ़ें: गैरकानूनी था नोटबंदी का फैसला- 5 जजों की बेंच में से एक जस्टिस बीवी नागरत्ना ने फैसले को बताया गलत

इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जयपुर से उदयपुर की डबोक एयरपोर्ट पहुंची. डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, और महापौर जीएस टांक ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. यहां कुछ देर रुकने के बाद राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मानपुर के लिए प्रस्थान किया. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके बाद सेना के विशेष विमान से माउंट आबू के लिए रवाना हुईं जहां वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 4 जनवरी को वह पाली के लिए रवाना होंगी जहां रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Google search engine