img 20230104 115109
img 20230104 115109

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार को दिल्ली से हुआ शुरू, राहुल की प्रथम चरण की भारत जोड़ो यात्रा ने आम और खास के साथ मीडिया का भी ध्यान खींचा अपनी ओर, तो वहीं राहुल गांधी के साहस को कई चौंकाने वाले नाम करने लगे प्रभावित, इसी कड़ी में मंगलवार को जहां राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की प्रशंसा करते हुए दिया अपना समर्थन, तो वहीं अब राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने भी राहुल और उनकी यात्रा की तारीफ की, राय ने कहा- निश्चित रूप से की जानी चाहिए राहुल गांधी की यात्रा की प्रशंसा, राहुल को ‘देश के लिए पैदल चलने वाला नौजवान’ बताते हुए चंपत राय ने कहा- ‘मैं उनके कदम की करता हूं सराहना, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, मैं हूं आरएसएस का कार्यकर्ता और आरएसएस ने कभी भी भारत जोड़ो यात्रा की नहीं की है निंदा, राहुल इस खराब मौसम में भी चल रहे हैं इसकी की जानी चाहिए सराहना, मुझे कहना होगा कि सभी को देश की करनी चाहिए यात्रा,’ इससे पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को यात्रा की सफलता, उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करते हुए यात्रा को दिया था समर्थन, मुख्य पुजारी दास ने राहुल को एक पत्र में लिखा- आप लोगों के हित में और लोगों की खुशी के लिए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए कर रहे हैं काम, मैं भगवान राम की कृपा आप पर हमेशा बनाए रखना चाहता हूं

Leave a Reply