Sanjay Raut Latest News – संजय राउत शिवसेना उद्धव गुट (यूबीटी) के नेता है और वर्तमान में पार्टी के राज्यसभा सांसद है. संजय रावत ऐसे नेता है, जो राज्यसभा के सदस्य रहते हुए भी देश के मीडिया में प्रायः छाए रहे है. आमतौर पर मीडिया लोकसभा से जीतने वाले नेताओ के बयानों को अधिक प्राथमिकता देता है पर संजय रावत ऐसे नेता रहे है, जो राज्यसभा से चुनकर आने के बाद भी मुख्यधारा की मीडिया में छाए रहे है. वास्तव में वो अपने विवादित बयानों के लिए अधिक जाने जाते है. लोगो का तो यहां तक मानना है कि उद्धव गुट की शिवसेना (यूबीटी) की आज तो बुरी स्थिति आयी है, उसके पीछे संजय राउत के विवादित बयान रहे है. संजय राउत के कड़े बोल के कारण लोगो के बीच पार्टी की छवि धूमिल हुई है. संजय राउत एक सांसद होने के साथ ही पत्रकार, लेखक और फिल्म निर्माता भी रहे है. इस लेख में हम आपको राज्यसभा सांसद संजय राउत की जीवनी (Sanjay Raut Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
संजय राउत की जीवनी (Sanjay Raut Biography in Hindi)
पूरा नाम | संजय राउत |
उम्र | 63 साल |
जन्म तारीख | 15 नवम्बर 1961 |
जन्म स्थान | महाराष्ट्र के रायगढ़ |
शिक्षा | बी.कॉम |
कॉलेज | मुंबई विश्वविद्यालय के अम्बेडकर कॉलेज, वडाला, मुंबई |
वर्तमान पद | राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | शिवसेना (यूबीटी) पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | श्री राजाराम राउत |
माता का नाम | श्रीमती सविता राजाराम राउत |
पत्नी का नाम | श्रीमती वर्षा राउत |
बच्चें | दो बेटियां |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | मैत्री बंगला, फ्रेंड्स कॉलोनी, भांडुप (पूर्व), मुंबई |
वर्तमान पता | 15, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 09820355601 |
ईमेल | s[dot]raut[at]sansad[dot]nic[dot]in |
संजय राउत का जन्म और परिवार (Sanjay Raut Birth & Family)
संजय राउत का जन्म 15 नवम्बर 1961 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुआ था. संजय राउत के पिता का नाम श्री राजाराम राउत था जबकि उनकी माता का नाम श्रीमती सविता राजाराम राउत था.
संजय राउत का विवाह 16 फरवरी 1993 को श्रीमती वर्षा राउत से हुआ था. उन्हें दो संतान है. दोनों बेटियां है.
संजय राउत का एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम सुनील राउत है. वह भी अपने बड़े भाई की तरह महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय है. वह भी भाई की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) में शामिल है और वर्तमान में महाराष्ट्र के विक्रोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है.
संजय राउत का स्थायी निवास स्थान मुंबई हैं, पर एक राज्यसभा सदस्य होने के नाते उनका अस्थायी निवास स्थान दिल्ली है. संजय राउत हिन्दू है. संजय राउत पर 18 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
संजय राउत की शिक्षा (Sanjay Raut Education)
संजय राउत ने 1983 में मुंबई विश्वविद्यालय के अम्बेडकर कॉलेज, वडाला, मुंबई से (बी.कॉम) स्नातक किया था.
संजय राउत का राजनीतिक करियर (Sanjay Raut Political Career)
संजय राउत की राजनीतिक यात्रा दो दशक पहले से आरम्भ हुई थी. पहली बार वे जुलाई 2004 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उसके बाद वे लगातार राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे है. अब तक वे चार बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुके है. अगर देखा जाएं तो संजय रावत देश के उन गिने-चुने राज्यसभा सांसदों में शामिल है, जो लगातार चार बार चुने गए हो.
संजय रावत का पहला कार्यकाल 2010 में समाप्त होते ही उसी वर्ष दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हो गए. इसी तरह 2016 में दूसरा कार्यकाल समाप्त होते ही वे उसी वर्ष तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए. जब 2022 में उनका तीसरा कार्यकाल पूरा हुआ तब वे उसी वर्ष चौथी पारी के लिए फिर से चुन लिए गए.
संजय राउत शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता होने के साथ ही कई दूसरी प्रतिभा के लिए भी जाने जाते है. राज्यसभा चुनाव के समय उनके द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार वे पेशे से पत्रकार/लेखक, फिल्म निर्माता है. वे दैनिक ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक भी है. इसके साथ ही संजय राउत 2019 में रिलीज़ हुई शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ के लेखक भी हैं. इस तरह संजय राउत शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नेता कहे जाते है.
वर्तमान में, संजय राउत राज्यसभा सांसद है और शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है.
संजय राउत और विवाद
संजय राउत देश के ऐसे नेता के रूप में चर्चित है, जो प्रायः विवादित बयान दिया करता है. वे अपने विवादित बयान और लेख से मीडिया में छाए रहे है. हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी मोदी सरकार के द्वारा भेजे गए विदेशो में डेलिगेशन के विरुद्ध भी प्रश्न उठाया था. उन्होंने सरकार के इस कदम का भी विरोध किया था. लेकिन संजय राउत केवल अपने विवादित बयानों के लिए ही नहीं जाने जाते है बल्कि उनपर भारी भरकम घोटाले का भी आरोप लग चुका है. उन्हें पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने हिरासत में भी रखा था. संजय राउत पर आरोप है कि उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी प्रवीण राउत से धन प्राप्त किया था. संजय रावत के बारें में कहा जाता है कि राउत के साथ के घनिष्ठ संबंधों के कारण ही उसे सरकार में उच्च स्तर तक पहुँच प्राप्त हो पायी थी. उस समय मामला तब गर्म हो गया था जब संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
संजय राउत की संपत्ति (Sanjay Raut Net Worth)
राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार संजय राउत की कुल संपत्ति 18.71 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 3.60 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको राज्यसभा सांसद संजय राउत की जीवनी (Sanjay Raut Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.