‘चीन या पाकिस्तान के पेड एजेंट लगते हैं राहुल गांधी..’ नरेंद्र सरेंडर बयान पर बीजेपी का पलटवार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा था करारा तंज, जिस पर बीजेपी ने लगाया सेना का अपमान करने का आरोप.

rahul gandhi big statement about pm narendra modi
rahul gandhi big statement about pm narendra modi

भोपाल में राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘नरेंद्र सरेंडर..’ बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी राहुल गांधी में परिपक्वता और गंभीरता नहीं आई है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सरेंडर बताना उनकी खतरनाक मानसिकता दिखाता है. त्रिवेदी ने ये भी कहा कि जिस तरह के सवाल राहुल गांधी बार-बार पूछ रहे हैं, पूरा संदेह है कि वे चीन या पाकिस्तान के पेड एजेंट लगते हैं.

यह भी पढ़ें: महागठबंधन का गेम प्लान’: ओवैसी के साथ मिलकर दे पाएंगे मोदी-नीतीश को टक्कर?

पार्टी हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है जो पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी नहीं बोला, किसी आतंकी संगठन ने नहीं बोला, मसूर अजहर और हाफिज सईद ने भी नहीं बोला. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा भारत सरकार या भाजपा के किसी प्रवक्ता ने नहीं देश की सेना ने की है. राहुल ने सरेंडर शब्द इस्तेमाल करके सेना का अपमान किया है.’

राहुल गांधी राजनीति के लायक नहीं

बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अभी तक पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों को कवर फायर देते थे लेकिन अब उनके सिरमौर बनने की कोशिश कर रहे हैं. भारत किसी के आगे सरेंडर नहीं हो सकता. हम विश्व की एकमात्र सभ्यता हैं जो हजारों आक्रमण के बाद भी जीवंत खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोई ‘सभ्य राजनेता’ या विपक्ष का नेता अपने देश के बारे में बात करते समय ‘सरेंडर’ जैसे शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं करेगा. अगर कोई नेता इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कर रहा है तो वह राजनीति लायक नहीं है.

गांधी परिवार एवं कांग्रेस पर भी साधा निशाना

त्रिवेदी ने राहुल गांधी सहित गांधी परिवार एवं कांग्रेस पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने 1965 में जीता हाजी पीर का दर्रा सरेंडर कर दिया, 1960 में सिंधु का 80% पानी सरेंडर कर दिया, 1948 में कश्मीर का हिस्सा सरेंडर कर दिया, 1947 में मुस्लिम लीग के आगे एक तिहाई देश सरेंडर कर दिया. राहुल जी आप, आपकी पार्टी और आपके खानदान के कारनामे आजाद हिंदुस्तान के कैलेंडर में सरेंडर से भरे पड़े हैं.’

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक दिन पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देते हुए कहा था, ‘ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए.’ सदन में नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है. ये हमेशा झुकते हैं. भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: इस बड़े मामले को लेकर दिया कुमारी ने CM भजनलाल को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने संघ पर भी बड़ा हमला करते हुए कहा, ‘ये बीजेपी, आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं. इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो, डरकर भाग जाते हैं. जैसे उधर ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया, कहा..मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंद्र…सरेंडर..और जी हजूर कर मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया.’ राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान की शुरूआत के लिए भोपाल पहुंचे थे. राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना के अपमान से जोड़ते हुए बयानबाजी शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर किस तरह से अपना बचाव कर पाती है.

Google search engine