राजस्थान कांग्रेस के धरने में एक बार फिर दिखा सचिन पायलट का जलवा: जयपुर में हुए आज कांग्रेस के धरने में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और तमाम मंत्रियो के सामने लगे केवल सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे, रोचक बात यह रही कि जब डोटासरा धरना स्थल पर पहुंचे उस वक्त उनके लिए नहीं लगे नारे, लेकिन जब पायलट कार से उतरे तो उस वक्त समर्थको ने जोरदार तरीके से लगाए सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे, ऐसे ही पायलट जब भाषण देने के लिए उठे तब भी सीएम गहलोत और डोटासरा के सामने लगे पायलट ज़िंदाबाद के नारे

Img 20210103 Wa0197
Img 20210103 Wa0197
Google search engine