कांग्रेस के धरने पर बेनीवाल ने साधा निशाना तो बेरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे युवाओं को समझा कर रोका

शाहजहांपुर बॉर्डर धरने के 9वें दिन हुई आरएलपी की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक, कांग्रेस किसान हितेषी होने का कर रही है ढोंग - हनुमान बेनीवाल, हरियाणा के कुछ उत्साही युवाओं को समझाइश के बाद बेरिकेटिंग तोड़कर आगे जाने से रोका बेनीवाल ने

Img 20210103 Wa0230
Img 20210103 Wa0230

Politalks.News/Rajasthan. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में डाले गए पड़ाव स्थल से प्रदेश कांग्रेस पर आरोप लगात्व हुए कहा कि एक महीने से ज्यादा समय से देश के अन्नदाता सड़कों पर कड़ाके की ठंड में बैठे हैं और कई किसान शहादत दे चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस ने इतने समय के बाद आज केवल सांकेतिक धरना देकर यह साबित कर दिया की वो किसानों के साथ महज औपचारिकता निभा रही है.

बता दें, शाहजहांपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी का पिछले 9 दिनों से धरना जारी है. 9वें दिन कांग्रेस के धरने पर निशाना साधते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी किसान हितेषी होती तो सत्ता में आते ही 10 दिनों में किसानों की कर्जमाफी करती मगर सत्ता में आने के बाद जनता से किये वादों से कोंग्रेस मुकर गई.

आरएलपी से संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कार्यकारिणी की बैठक में कहा की 4 जनवरी को होने वाली वार्ता में केंद्र अपना रुख नही बदलती है तो आरएलपी किसान आंदोलन के समर्थन में आन्दोलन को लेकर नई रणनीति पर विचार करेगी. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग तथा मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित पार्टी की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर बोर्डर पर आरएलपी का आठवें दिन भी धरना रहा जारी, कल बनेगी आगे की रणनीति- बेनीवाल

बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा केंद्र को किसान संगठनो की बात मानकर अन्नदाता को राहत दे देनी चाहिए. बेनीवाल ने एनडीए से नाराजगी का प्रमुख कारण केवल 3 किसान विरोधी बिलो को ही बताया.

इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने युवाओं के साथ पैदल मार्च करते हुए किसान आन्दोलन के समर्थन में डाले गए पड़ाव स्थल का जायजा लिया और किसान संगठनों से चर्चा की. इस दौरान सांसद बेनीवाल आज हजारो युवाओं के साथ किसानों के पड़ाव का पैदल जायजा लेकर हरियाणा राज्य की सीमा पर वहां की सरकार द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स तक चले गए. जहां पर कई उत्साही युवाओं ने बेरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की जिस पर सांसद ने सभी से समझाईस करते हुए युवाओं को शांत करवाया और कहा की किसान आन्दोलन के समर्थन में हमे शान्तिपूर्वक रूप से हर कदम को उठाना है.

सांसद बेनीवाल की समझाइश के बाद युवा मान गए, इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा की बॉर्डर से आगे की तरफ जो किसान बैठे है उनका हौसला बढ़ाने हम गए थे कि हम हर कदम पर किसानों के साथ है. सांसद बेनीवाल ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन आज भी जारी रहा.

Leave a Reply