बसपा से कांग्रेस में आए छः विधायकों के विलय को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी पहली सुनवाई: राजेन्द्र सिंह गुढ़ा और जोगेंद्र सिंह अवाना समेत बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को बसपा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, केस में पहली सुनवाई होगी आज, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मशहूर वकील सतीश मिश्रा रखेंगे बसपा का पक्ष, बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा का आरोप- बसपा विधायकों को सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता का लालच दिखाकर कराया है कांग्रेस में शामिल, जो पूरी तरह है असंवैधानिक, इसके लिए हम पहले विधानसभा अध्यक्ष के पास गए जहां सुनवाई नहीं तो फिर गए हाईकोर्ट, हाईकोर्ट ने भी विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया, लेकिन हमारी पार्टी का कोई विधायक नहीं होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष नहीं कर रहे हैं सुनवाई, इसलिए अब पार्टी गई है सुप्रीम कोर्ट में

Img 20210104 000534
Img 20210104 000534
Google search engine