पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा नागौर से लेकर हनुमानगढ़, झुंझुनू और पाली में किसान सम्मलेनों के जरिए पेपरलीक व राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अपनी ही गहलोत सरकार पर सवाल उठाकर प्रदेश की सियासत में मचा दी है खलबली, इसी तनातनी के बीच सचिन पायलट ने किसानों की समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, पायलट ने सरसों और अन्य खड़ी फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की सिफारिश की, पायलट ने लिखा- दिनांक 17 व 18 जनवरी, 2023 को हनुमानगढ़ जिले के दौरे के दौरान अनेकों प्रतिनिधिमण्डलों एवं काश्तकारों ने मुझसे मिलकर शीतलहर एवं पाला पड़ने से सरसों की फसल को हुए नुकसान के बारे में कराया है अवगत, प्रदेश में विगत दिनों से जारी है पाला एवं शीतलहर, जिसमें कई जिलों में काश्तकारों की खड़ी फसलों को पहुंचा है भारी नुकसान, अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि शीतलहर एवं पाला पड़ने से सरसों की फसल सहित अन्य खड़ी फसलों के खराबे की गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को अधिकाधिक मुआवजा दिलवाने का करें कष्ट,’ किसान सम्मलेन के सिलसिले में हनुमानगढ़ पहुंचे पायलट को वहां के किसानों ने शीतलहर और पाला पड़ने से सरसों की फसल को हुए नुकसान से कराया था अवगत, इसी को लेकर पूरे प्रदेश के किसानों के लिए पायलट ने सीएम गहलोत को लिखा है पत्र