सचिन पायलट को देना पड़ा सम्मान, आखिर अपनी सीट पर लौटे पायलट: कृषि कानूनों में संशोधन के लिए राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र जारी, इस सत्र में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को दी गई है आगे की सीट, अब विधानसभा में मंत्रियों के बराबर वाली सीट पर बैठे पायलट, इस सत्र में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बगल की सीट पर बैठे सचिन पायलट, इससे पहले विश्वासमत हासिल करने के लिए बुलाए गए विशेष सत्र में पायलट को बिठाया गया था सबसे पीछे की सीट पर, 14 अगस्त को बुलाया गया था विधानसभा का यह विशेष सत्र, इन सत्र पायलट को पीछे की सीट देने पर राजनीतिक गलियारों में चला था चर्चाओं का लंबा दौर, खुद सचिन पायलट ने कसा था सरकार पर जोरदार तंज, अब इस सत्र में फिर पायलट को आगे की सीट देने से एक बार फिर शुरू हुआ चर्चाओं का दौर, सचिन पायलट के मुख्यधारा में लौटने को लेकर शुरू हुई खुसर-फुसर

Img 20201102 Wa0139
Img 20201102 Wa0139
Google search engine