‘आंखों से पर्दा हटाओ और अब तो राजधर्म निभाओ हे मारवाड़ के गांधी’- पूनियां का CM गहलोत पर तंज

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना- सियासी बयानबाजी से मरीजों का भला नहीं हो सकता, राजनीति छोड़िये और दम तोड़ते मरीजों को बचाइये, इसके अलावा सीएम गहलोत को पत्र लिखकर फील्ड में सेवायें दे रहे ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार विभाग एवं पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों कार्मिकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने का किया आग्रह

'आंखों से पर्दा हटाओ और अब तो राजधर्म निभाओ हे 'मारवाड़ के गांधी'
'आंखों से पर्दा हटाओ और अब तो राजधर्म निभाओ हे 'मारवाड़ के गांधी'

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिख कर कोरोना वैक्सीन और ऑक्सीजन, बेड्स, रेमेडिसवर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं गांवों में रैपिड टेस्टिंग-सैम्पलिंग तेजी से बढ़ाने की मांग की. साथ ही सतीश पूनियां ने तंज भरे लहजे में सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सियासी बयानबाजी से मरीजों का भला नहीं हो सकता, राजनीति छोड़िये और दम तोड़ते मरीजों को बचाइये, अब तो राजधर्म निभाओ हे मारवाड़ के गांधी.’ इसके साथ ही सतीश पूनियां ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिख अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण केंद्र बनाने का आग्रह भी किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री गहलोत से गांवों में चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयां पहुंचाने के लिये विशेष कार्ययोजना पर ध्याना देने की बात कही. पूनियां ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचएसी-पीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मजबूती पर विशेष ध्यान देने की तत्परता से जरूरत है, वहां दवाइयां, चिकित्सकों सहित सभी जरूर स्टाफ की पूर्ति पर भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, जिससे गांवों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़े: कोरोना की रिकवरी रेट ने दी खुशी तो ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने उड़ाई नींद, सरकार जुटी प्रयासों में

सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गांवों में रैपिड टेस्टिंग-सैम्पलिंग तेजी से बढ़ाने की मांग की है, साथ ही समय पर ग्रामीणों के लिये दवाइयां पहुंचाने के लिये विशेष कार्ययोजना पर कार्य करने का आग्रह किया है. पूनियां ने कहा कि गांवों में कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिये सरकार को बड़ी संख्या में हेल्थ वर्कर्स को लगाना चाहिये, जिससे टैस्टिंग-सैम्पिलिंग तेजी से हो सके.

पूनियां ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को निजी अस्पतालों में मरीजों से लिये जा रहे मनमाने चार्ज मामलों पर संज्ञान लेते हुये सुविधाजनक दरें तय करनी चाहिये, और ऑक्सीजन, बेड्स, रेमेडिसवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाने की जरुरत है. पूनियां ने कहा कि चिरंजीवी योजना का लाभ निजी अस्पतालों में भी आमजन को मिले, इन सभी कार्यों के लिये इच्छाशक्ति के साथ ठोस कार्ययोजना पर कार्य करने की जरूरत है, जिससे प्रदेश के मरीजों को बड़ी राहत मिल सके.

इसके साथ ही सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, हकीकत से परे सियासी बयानबाजी से मरीजों का भला नहीं हो सकता, दुराग्रह की राजनीति छोड़िये, आंखों से पर्दा हटाइये, प्रदेश के लुटते और दम तोड़ते मरीजों को बचाइये, अब तो राजधर्म निभाओ हे मारवाड़ के गांधी. हनुमानगढ़, झुंझूनूं, जोधपुर ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों सहित प्रदेशभर के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव केस बढ़ रहे, ऐसे में जरूरत है कि राज्य सरकार वहां दवाइयां पहुंचाने एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे और कोविड गाइडलाइन की पालना व वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता के लिये भी विशेष अभियान चलाये.

यह भी पढ़े: इजराइल का समर्थन करने पर वाले कई देशों का नेतन्याहू ने जताया आभार, भारत को किया ‘दरकिनार’

आपको बता दें, सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भी लिखा जिसमें, कोरोनाकाल के वर्तमान समय में फील्ड में सेवायें दे रहे ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार विभाग एवं पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के फील्ड में सेवायें दे रहे कार्मिकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने का आग्रह किया और साथ ही ऊर्जा, शिक्षा, पेयजल, सूचना, संचार एवं पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के फील्ड में सेवायें दे रहे कार्मिक कोरोनाकाल के भारी जोखिम के बीच प्रशंसनीय सेवायें दे रहे हैं, जिसके कारण इनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. अतः उक्त विभागों सहित अन्य विभागों के कार्मिक जो फील्ड में सेवायें दे रहे हैं, उनको वैक्सीनेशन में प्राथमिकता प्रदान की जाये, जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से इन विभागों के कार्मिकों को बचाया जा सके.

वहीं सतीश पूनियां ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी पत्र लिखा. पूनियां ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाने की भी मांग की. पूनियां ने पत्र लिख रघु शर्मा से आग्रह किया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिये पंचायत समिति आमेर एवं पंचायत समिति जालसू में एक-एक टीकाकरण केन्द्र व आमेर शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमेर को टीकाकरण का केन्द्र बनाया जाये, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके.

Leave a Reply