सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता, पोस्टल बैलेट बयां कर रहा है चुनावी सच- अखिलेश का दावा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद घमासान हुआ तेज, सभी विपक्षी दल अब बीजेपी पर छल बल से चुनाव जीतने का लगा रहे हैं आरोप, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्टल बैलेट में जीतने का किया दावा, साथ ही बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत कर रही है चुनाव का सच बयान, पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से दिए है हमें वोट, सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता,’ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा गठबंधन को जहां 273 सीटों पर तो वहीं सपा गठबंधन को 125 सीटों पर मिली है जीत

सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता
सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता
Google search engine