गांधी परिवार समेत प्रभारियों को दिखा देना चाहिए बाहर का रास्ता- सिब्बल के बाद दीक्षित का वार: 5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत हुई खस्ता, पार्टी के अंदर अब विरोधी स्वर हुए और भी तेज, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बेनतीजा बैठक को लेकर अब G23 नेताओं ने गांधी परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के बाद अब संदीप दीक्षित ने साधा गांधी परिवार पर निशाना, संदीप दीक्षित ने कपिल सिब्बल के बयान पर जताई सहमति, कहा- ‘दो तरह का नेतृत्व पार्टी को चलाता है, एक नेतृत्व और एक संगठन के चेहरे, अब वो समय नहीं रहा कि इसमें केवल रही है गांधी परिवार की भूमिका,अब हमारे पास नहीं बचा है कोई बड़ा लीडर, समय की मांग को अगर हमारा नेतृत्व नहीं समझेगा तो चमचो में तो नहीं पर बाकी लोगों में तो उठेगा सवाल, गांधी परिवार समेत 90 फीसदी प्रभारियों को दिखा देना चाहिए बाहर का रास्ता, वर्किंग कमेटी जो कहे, उनका कोई महत्व नहीं, वर्किंग कमेटी तो रह गया है यस मेन का ग्रुप बनकर, पंजाब में भी जो प्रभारी यहां से गए थे उन्होंने कर दिया सब बरबाद’

सिब्बल के बाद दीक्षित का वार
सिब्बल के बाद दीक्षित का वार
Google search engine