सत्य को दबाने की हुई कोशिशें, ऐसी फिल्मों से सच आता है सामने- PM मोदी ने की फिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ: चार राज्यों में जीत के बाद आज दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक, इस बैठक में पीएम मोदी ने की द कश्मीर फाइल्स मूवी की जमकर तारीफ, पीएम मोदी ने कहा- ‘लंबे समय तक कश्मीर के सच को छिपाने की कोशिश की गई, कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों से सच आता है सामने, जो सच छिपाने की करते थे कोशिश, वो आज कर रहे हैं विरोध’, पीएम ने कहा- ‘ये मूवी है अच्छी, सभी को इसे देखना चाहिए, इन दिनों कश्मीर फाइल्स की चर्चा चल रही है और जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर चलते हैं वो लोग पिछले 5-6 दिन से बौखला गए हैं, मेरा विषय वो फिल्म नहीं है बल्कि मेरा विषय है कि जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की होती है भलाई’ , डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स है जोरदार चर्चाओं में, सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर छिड़ी है बहस, इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों को है दिखाया गया