पार्टी बदलते ही ‘शॉटगन’ ने ममता को बताया ‘बंगाल की बाघिन’, बोले- देश का भविष्य दीदी के हाथों में: जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल, शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा- ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बंगाल की बाघिन… आजमाई हुई, परखी हुई और सफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर मैं टीएमसी में हो गया हूं शामिल, सही मायने में एक महान महिला, जनता की महान नेता के गतिशील नेतृत्व में मैं लड़ूंगा चुनाव’, अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने आसनसोल लोकसभा सीट से घोषित किया है उम्मीदवार, जिसके लिए उन्होंने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के प्रति आभार किया प्रकट, सिन्हा ने विरोधियों की ओर से लगाए गए ‘बाहरी’ होने के आरोप को कर दिया खारिज, बोले- ‘देश का भविष्य बनर्जी के हाथों में, मैं देशभर में ‘खेला होबे’ का विस्तार कर उनके हाथ करूंगा मजबूत’, जाने माने बॉलीवुड अभिनेता सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी नीत पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में थे मंत्री और उन्होंने बाद में भाजपा छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर 2019 में पटना साहिब से लड़ा था लोकसभा चुनाव, इस चुनाव में रवि शंकर प्रसाद ने उन्हें दी थी मात, अब TMC ने आसनसोल सीट पर होने वाले उपचुनाव में सिन्हा को बनाया है प्रत्याशी

पार्टी बदलते ही 'शॉटगन' ने ममता को बताया 'बंगाल की बाघिन'
पार्टी बदलते ही 'शॉटगन' ने ममता को बताया 'बंगाल की बाघिन'
Google search engine