बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया- सुभासपा अध्यक्ष राजभर का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं सामने, प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटों पर की जीत दर्ज तो वहीं सपा गठबंधन को मिली 125 सीटों पर जीत, अब चुनावी परिणाम सामने आने के बाद विपक्षी दल कर रहे हैं एक के बाद एक बड़े दावे, सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दिए है एक चौकाने वाला बयान, राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा- ‘पूर्वांचल में हैं 122 सीटें, जहां के उम्मीदवार तो बीजेपी के कार्यालय में तय किए गए, लेकिन उन्हें सिंबल बसपा के ऑफिस से दिए गए, मैं इसके सबूत भी करा सकता हूं उपलब्ध, चाहे बसपा हो या कांग्रेस, चार बार सत्ता में रह चुकीं पार्टियों ने बीजेपी को दिए अपना समर्थन, उनके वोट कहां गए, अब हमने विधानसभावार समीक्षा करने का किया है फैसला, समीक्षा में मिली खामियों के आधार पर हम करेंगे आगे काम, बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया’