19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद के ‘मानसून सत्र’ की सिफारिश, कोरोना प्रोटोकॉल की होगी पालना: संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने की 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद के मानसून सत्र की सिफारिश, सत्र के दौरान कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल की होगी पालना, कमेटी ने जताई उम्मीद- संसद परिसर में प्रवेश करने वाले कोविड रोधी टीके की ले चुके होंगे कम से कम एक डोज, कमेटी की ओर राष्ट्रपति को भेजी गई सिफारिश, करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना, आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से होता है शुरू, स्वतंत्रता दिवस से पहले होता है समाप्त,सरकार की ओर से पेश किए जा सकते हैं विधेयक, हवाई अड्डों को नामित करने के लिए एक विधेयक, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रस्तावित कानून, बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत करना और एक अंतरराज्यीय नदी जल विवाद निवारण समिति की स्थापना विधेयक हैं शामिल
RELATED ARTICLES