मायावती की ‘ना’ के बावजूद भीम आर्मी का बड़ा ‘ऑफर’, BSP से गठबंधन को तैयार- चन्द्रशेखर: दिलचस्प होता जा रहा है उत्तरप्रदेश विधानसभा का रण, उत्तरप्रदेश में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कहा- ‘हमारी पार्टी बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटने से रोकने के लिए करेगी हर संभव कोशिश, मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी से भी गठबंधन करने के लिए हैं तैयार, मैं करता हूं मायावती का सम्मान, मायावती से मेरी निजी नहीं वैचारिक है लड़ाई, अगर बसपा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हो जाती है राजी, तो होगा बड़ा गठबंधन, भीम आर्मी के साथ जुड़ने से बसपा को मिलेगा बल, बीजेपी के लोग उन पर नहीं डाल पाएंगे दबाव, जिन दलों की मदद से यूपी में बीजेपी को सत्ता में आने से रोका जा सकता है उन सभी दलों से करेंगे गठबंधन’, चंद्रशेखर आजाद ने कहा- ‘प्रदेश में है बदहाली, यहां जिला पंचायत चुनावों में हो रही है धांधली, हम लोकतंत्र की बहाली के लिए लड़ेंगे लड़ाई और एक जुलाई से जाएंगे साइकिल यात्रा पर, हम यूपी में जनता के मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए होना चाहिए एक बड़ा गठबंधन, अगर सभी पार्टी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री बनने की करेंगे कोशिश तो फिर गठबंधन का होगा हाल-बेहाल, इसलिए इसकी पहल कर रही है भीम आर्मी, क्योंकि हमें है यूपी की चिंता’, चन्द्रशेखर ने चुनाव से पहले एक सकारात्मक गठबंधन बनने की जताई आशा, हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तरप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का कर चुकी हैं ऐलान
RELATED ARTICLES