कानून व्यवस्था को लेकर राठौड़ ने फिर उठाए सवाल तो राहुल के हिंदू-हिंदुत्व वाले बयान पर किया पलटवार

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक दिवसीय जोधपुर दौरा, गहलोत सरका पर साधा जमकर निशाना- 'प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, महिला अपराधों में राजस्थान है पहले स्थान पर, राजस्थान अब हो गया है रेपिस्तान', राहुल गांधी के हिंदू हिंदुत्व वाले बयान पर उठाए सवाल

कानून व्यवस्था को लेकर राठौड़ ने फिर उठाए सवाल
कानून व्यवस्था को लेकर राठौड़ ने फिर उठाए सवाल

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अत्याचारों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. इसी कड़ी में अपने 1 दिवसीय दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध. जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए राठौड़ ने कहा कि, ‘प्रदेश में शाासन में बैठे राजनेताओं और असामाजिक तत्वों के गठजोड़ से अपराधियों के जो हौसलें हैं वो बहुत ही बुलंद हो चुके हैं.’ इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर निशाना साधा.

अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का जोधपुर सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘सरकार ने प्रदेश और खासकर जोधपुर के साथ धोखा किया है. राजस्थान में पुलिस आए दिन पीटती रहती है. शाासन में बैठे राजनेताओं के गठजोड़ से अपराधियों के हौसलें बुलंद हो चुके हैं. प्रदेश में बढ़ता अपराध इसका सकल उदहारण है. आंकड़ों का जिक्र करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘1 जनवरी से 31 नवंबर तक प्रदेश में 1660 हत्याओं के मामले दर्ज हुए हैं, 32,000 चोरियां हुई हैं जिनमें 20,000 मामलों में पुलिस ने एफआर लगा दी है, जो बताता है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.’

यह भी पढ़े: पंजाब में ‘एक परिवार एक टिकट’ का नियम लागू करवा सिद्धू ने एक वार से कई दिग्गजों को दी पटखनी

पत्रकार वार्ता के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. राठौड़ से जब राहुल गांधी के मंदिर जाने और जनेऊ पहनने के सवाल पर कहा कि, ‘राहुल गांधी बार बार कहते हैं कि मैं हिंदू हूँ लेकिन हमने तो कभी नहीं कहा कि आप हिंदू नहीं हैं. राहुल गांधी खुद ही मंदिर जा रहे हैं, खुद ही जनेऊ पहन रहे हैं और खुद को हिंदू बता रहे हैं. लेकिन उनके हिंदुत्व पर उठाए गए मुद्दे की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है. कोर्ट ने साफ कहा है कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदूवादी जीवन जीने की शैली है.’

राजस्थान की गहलोत सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘पुलिस के आंकड़े बता रहे है कि राज्य में इस वर्ष 5877 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए है. इसमें से 1477 इनवेस्टीगेशन ही हो रहा है, जबकि अब तक तो सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी. महिलाओं की सुरक्षा की बात करें तो राजस्थान अब रेपिस्तान हो गया है.’ राजस्थान की गहलोत सरकार के तीन सार पुरे होने पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘सरकार 3 साल बेमिसाल का नारा लगाकर अपनी सफलताएं अर्जित करने की कहानियां बता रही है, जबकि हालात ऐसे हैं कि 120 करोड़ रुपए के विज्ञापन देकर यह सब कुछ किया जा रहा है.’

राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि, ‘सरकार जो 70 फीसदी बजट घोषणा की पूरी करने की दावा कर रही है, वह सिर्फ कपोल कल्पित बाते हैं. मुख्यमंत्री के गृह नगर में भी आधी से ज्यादा बजट घोषणा अभी तक कागजों में ही सिमटी हुई है.’ इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने बाड़मेर में RTI कार्यकर्त्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया. राठौड़ ने कहा कि, ‘सरकार के राज में राजस्थान के शहरों में खौफजदा माहौल है, पुरे प्रदेश के लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं. जोधपुर में जो कानून-व्यवस्था की हालत वह किसी से छुपी नहीं है.’

यह भी पढ़े: ‘अधूरी आजादी’ किताब में ब्राह्मणों को बताया आक्रांता, गांधी दोहरे चरित्र वाले तो नेहरू थे ब्राह्मणवादी

राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि, ‘पुलिस कस्टडी में गोली मार दी जाती है. इस प्रकार की कई घटनाएं जोधपुर संभाग व शहर में हुई हैं जो मन को झकझोर देती है. इससे ये साफ हो जाता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के क्या हाल हैं. बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता का अपराध सिर्फ इतना ही था कि प्रशासन गांवों के संग, जहां कोई काम नहीं होता है. प्रशासन शहरों के संग नहीं है बल्कि मजाक के संग है. उन्होंने कहा कि पट्टे के नाम पर मुख्यमंत्री लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.’

वहीं गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान कुछ विधायकों को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाये जाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि, ‘इस मुद्दे पर भी मैंने आवाज उठाई थी. उसके जवाब में मुख्यमंत्री ने ये कहकर इतिश्री कर ली कि, हम इन को किसी तरह की सुविधा नहीं देंगे लेकिन सलाह जरूर लेंगे. दरअसल मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के विकास की कोई फिक्र नहीं है.

Leave a Reply