रघु शर्मा पर भड़के राठौड़- दोयम दर्जे के नेताओं ने ही लोकसभा में 0 व विधानसभा में 21 पर समेटा था कांग्रेस को: बीजेपी नेताओं को लेकर गुजरात प्रभारी और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जबरदस्त पलटवार, ट्वीट कर कहा- ‘रघु शर्मा जी, इन्हीं दोयम दर्जे के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को शून्य पर किया था आउट, इन्हीं दोयम दर्जे के नेताओं ने पूर्व में 200 में से 21 विधानसभा सीटों समेटा था कांग्रेस को, यानी मिनी बस की सवारी जितनी सीटें, मात्र .5% मत लेकर इतना इतराना ठीक नहीं, कभी अपने आप को मुख्यमंत्री नं.1 कहने वाले अशोक गहलोत के शासनकाल में कांग्रेस की हुई थी शर्मनाक पराजय, मुख्यमंत्री जी की नजर में भाजपा नेता तो मूर्ख हो सकते है, पर ज्ञान के भंडार वाले कांग्रेस के नेताओं के समय राजस्थान है बदहाल’ इससे पहले रघु शर्मा ने कहा था- ‘बीजेपी नेता अनुशासन का दावा करते हैं लेकिन अनुशासन नाम की चीज नहीं है बीजेपी में, दोयम दर्जे के नेता चला रहे हैं बीजेपी, ये नेता नहीं ला सकते हैं परिणाम, पिछले ढाई साल में अब तक हुए हैं 6 उपचुनाव, जिनमें 4 में जीती है कांग्रेस

img 20211014 wa0237
img 20211014 wa0237

Leave a Reply