दशहरे पर RSS को नहीं मिली पथ संचलन की इजाजत, भड़के चतुर्वेदी बोले- पूर्वाग्रह से ग्रसित है गहलोत सरकार: विजयदशमी यानी दशहरे पर आरएसएस की ओर से निकाला जाने वाला पथ संचलन नहीं निकलेगा इस बार भी, कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने नहीं दी है इजाजत, पिछले साल भी कोरोना की वजह से ही पथ संचलन का नहीं किया गया था आयोजन, पथ संचलन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- पूर्वाग्रह से ग्रसित है सरकार, इसी जयपुर शहर ने पहली लहर के समय जब कोरोना पीक पर था मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में देखा बड़ा प्रदर्शन होते हुए, पिछले कुछ दिनों में भी कांग्रेस द्वारा कुछ प्रदर्शन किए जिनमें मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते आए नजर, लेकिन तब नहीं हुई सरकार को कोरोना गाइडलाइन की चिंता, लेकिन जब विजयादशमी के अवसर पर संघ द्वारा पथ संचलन का विषय आया तो कोरोना गाइड लाइन का कारण बताकर अनुमति देने से कर दिया इनकार, जबकि संघ के अधिकारियों ने कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए पहले ही कर दिया था आश्वस्त

rss path sanchlan in ujjain on vijaydashmi 1476172062 835x547
rss path sanchlan in ujjain on vijaydashmi 1476172062 835x547

Leave a Reply