सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के ‘कैप्टन’, पंजाब को लेकर कल और भी बड़ा फैसला आने के मिले संकेत: दिल्ली में AICC में हुई अहम बैठक, सिद्धू की संगठन महासचिव वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के साथ बैठक, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का बैठक के बाद बड़ा बयान- ‘बतौर अध्यक्ष काम करते रहेंगे सिद्धू, संगठन को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे सिद्धू, आलाकमान को अपनी शंकाओं से करवा चुके हैं अवगत’, प्रदेश प्रभारी रावत ने दिए अहम संकेत, ‘कल यानि शुक्रवार को पंजाब को लेकर आ सकती है कोई बड़ी सूचना’, रावत के बयान के निकाले जा रहे कई मायने, क्या कैप्टन को लेकर दिया गया है ये बयान, आज पंजाब के सीएम चन्नी ने कैप्टन के फॉर्म हाउस पर जाकर की थी मुलाकात,बैठक के बाद सिद्धू बोले- मैंने अपनी बात बता दी,पार्टी हाइकमान जो भी फ़ैसला करेगा, मुझे मान्य होगा, राहुल-प्रियंका पर मुझे पूरा भरोसा

सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के 'कैप्टन'
सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के 'कैप्टन'

Leave a Reply