राजस्थान: मंत्री रमेश मीणा मतदान के लिए पहुंचे विधानसभा, बस की बजाय सरकारी वाहन से पहुंचे विधानसभा, बस से नहीं आने पर कहा होटल में समान छूट गया था इसलिए आया बस से, विधायकों के खरीद फरोख्त के सवाल पर कहा- जिन्होंने खरीद-फरोख्त की बात कही उन्ही से पूछा जाए सवाल, राज्यसभा की दो सीट कांग्रेस जीतेगी, हमारे दोनों प्रत्याशियों को मिलेंगे करीब 125 वोट, राहुल गांधी को लेकर कहा- राहुल गांधी को संभालना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष का पद, देश की स्थिति अभी नहीं है ठीक, देश की जनता और युवा चाहते है राहुल गांधी कांग्रेस का करे नेतृत्व
RELATED ARTICLES