कोरोना को लेकर राजस्थान से बड़ा अपडेट, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आए 52 नए संक्रमित मामले तो जयपुर में हुई एक मरीज की मौत, चूरू और झुंझुनू में 13-13, जयपुर में 9, धौलपुर में 5, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि, अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2777 जबकि प्रदेश में अब तक कुल 13909 कोरोना मामले आ चुके है सामने, प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 331 पहुंचा
RELATED ARTICLES