राहुल गांधी ने फिर दागे चीन मुद्दे पर सुलगते सवाल, कहा- चीन पर बोलूंगा सच, फिर चाहे करियर हो जाए खत्म

राहुल गांधी ने फिर किया चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में घुसने और इलाकों पर कब्जा करने का दावा, सेटेलाइट फोटो और पूर्व सैनिकों का दिया हवाला, केंद्र पर लगाया देश की जनता को बरगलाने का आरोप, कहा- झूठ बोलने वाले राष्ट्रभक्त नहीं

Rahul Gandhi (राहुल गांधी)
Rahul Gandhi (राहुल गांधी)

PoliTalks.news/Delhi. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अपनी वेब सीरीज में फिर से हाजिर हैं. ‘चीन पर सुगलते सवाल’ शीर्षक से एक वीडियो में राहुल गांधी ने फिर से चीन का मुद्दा उठाया और जमकर बीजेपी एवं केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों पर चीन की स्थितियों को देश की जनता से छुपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चीन के मुद्दे पर मैं केवल और केवल सच बोलूंगा, फिर चाहे मेरा राजनीतिक करियर ही क्यों न दांव पर लगाना पड़े.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वेब सीरीज का ये चौथा वीडियो है. 17 जुलाई से राहुल गांधी लगातार अपने वीडियो में चीनी सैनिकों के भारतीय इलाकों में घुसने और कब्जा करने का दावा ठोक रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि वहां से कोई भारतीय सीमा में नहीं आया है.

राहुल गांधी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश से सच छिपाना और चीन को ऐसा करने देना देशद्रोह होगा. चीन को लेकर मैं हमेशा सच ही बोलूंगा. फिर चाहे इसके लिए मेरा पॉलिटिकल करियर ही क्यों न खत्म हो जाए. राहुल ने अपने नए वीडियो में कहा कि भारत की जमीन पर चीन के कब्जे के बारे में देश की जनता से सच बोलना ही सच्ची देशभक्ति है. राहुल गांधी ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और देश की जनता है. उन्होंने कहा, ‘अब यह साफ हो चुका है कि चीनी सेना हमारे इलाके में घुस आई है. इस बात ने मुझे परेशान कर रखा है. मेरा खून खौल उठता है कि कैसे किसी देश ने हमारे इलाके में घुसकर हमारी जमीन पर कब्जा किया.’

यह भी पढ़ें: बहुमत की गणित में हुए फेल तो अब बीएसपी के 6 विधायकों पर केंद्रीत हुआ सारा सियासी खेल

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘अगर एक राजनेता होने के नाते आप ये चाहे कि मैं चुप रहूं और लोगों से झूठ बोलूं, तो मैं ऐसा नहीं करने वाला. मैंने सेटेलाइट से प्राप्त हुई तस्वीरें देखी हैं, पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है, अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी देश में नहीं घुसे हैं, तो मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला हूं. मैं चिंता नहीं करता, फिर चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता.’

कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वे लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं. मेरे ख्याल से ऐसे लोग जो हमारी जमीन पर चीन के कब्जे करने के बारे में झूठ बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं, वो लोग देशभक्त नहीं हैं.

राहुल ने कहा कि इसलिए मैं स्पष्ट कहूं तो मैं चिंता नहीं करता. यदि इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े तो भी मैं चिंता नहीं करता. फिर चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जहां तक भारतीय क्षेत्र और देश का संबंध है, मैं केवल और केवल सच बोलूंगा.

Leave a Reply