यूपीए सरकार के अंतिम चरण में कांग्रेस नेताओं में आ गया था अहंकार, इस बात को किसी और ने नहीं बल्कि खुद राहुल गांधी ने किया है स्वीकार, बीते दिनों राजस्थान के कोटा संभाग में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारत यात्रियों के साथ लिया था चर्चा में भाग, उस समय शूट किया गया वीडियो कांग्रेस ने अब किया है जारी, यात्रा में ब्रेक के दौरान शूट हुए इस वीडियो में राहुल गांधी राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, मणिपुर और केरल के भारत यात्रियों से की थी चर्चा, जिसमें राहुल ने कहा कि इसे स्वीकार करें या नहीं लेकिन यूपीए राज के दौरान कांग्रेस के नेता और मंत्रियों में भी आ गया था अहंकार, चर्चा के दौरान राहुल ने युवा नेताओं से पूछा कि पावर जिसके पीछे सब दौड़ते हैं, वह क्या है? इस पर नेताओं के अलग अलग जवाब आए सामने, एक ने कहा- सबसे बड़ी पावर है सच, तो जयपुर की भारत यात्री रूबी खान ने कहा- दूसरों के लिए काम करने के लिए हमें चाहिए पावर, अगर मैं कहूं कि मुझे पावर नहीं चाहिए तो मैं झूठ बोल रही हूं, सबको चाहिए पावर, इसी बीच हरियाणा के कांग्रेस नेता प्रदीप राड़ा ने कहा- ‘पावर एक शक्ति है, एक नशा है, बीजेपी को ही ले लीजिए, उसके पास पावर आ गई तो उसे हो गया इसका नशा, जिसके कारण कर रही है सारे उलटे काम, जबकि जब कांग्रेस के पास थी पावर, तो वह इसे चला रही थी बिल्कुल अच्छे रूप में, और कर रही थी सही काम,’ इस पर बीच में टोकते हुए राहुल गांधी ने कहा- क्या बोल रहे हो, हमारे लोगों में अहंकार नहीं आ गया था? देखो, सच्चाई देखनी पड़ेगी, यूपीए के 10 साल अंत होने के पहले हमारे नेताओं में भी आ गया था अहंकार, उसे आप स्वीकार करो या न करो, लेकिन रियलिटी है यही