Akhilesh Mayawati & Jayant invited to join Bhart Jodo Yatra. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 9 राज्यों से निकलकर बीते शनिवार को दिल्ली पहुंची. यहां पर यात्रा को कुछ दिनों का विश्राम दिया गया है. इसके बाद नए साल में 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज शुरू होगा जिसमें यात्रा दिल्ली से उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाली है. ऐसे में कांग्रेस ने इसमें शिरकत के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. कांग्रेस के यूपी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के तीन दिन तक यूपी में रहने के दौरान यात्रा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, मायावती और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार को निमंत्रण भेजा गया है.
यही नहीं अशोक सिंह ने बताया कि इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अतुल अंजान को भी यात्रा का न्योता दिया गया है. इसके साथ ही सिंह ने बताया कि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया है लेकिन उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर रविकांत को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बने ‘श्री राम’ तो कांग्रेस ‘भरत’! पूरे ध्यान से अपनी तपस्या में लीन ‘योगी राहुल’- सलमान खुर्शीद
लोनी के रास्ते यूपी में दाखिल होगी यात्रा
यहां आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 9 दिन का विश्राम दिया गया है. यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी जहां यात्रा में उमड़े जन सैलाब और लाल किले पर दिए गए राहुल के भाषण ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. 9 दिनों के ब्रेक के दौरान यात्रा में शामिल लोग आराम करेंगे और अपने परिवारों से मिल सकेंगे तो वहीं यात्रा के साथ चल रहे कंटेनर्स व अन्य वाहनों की मरम्मत कर उन्हें जम्मू कश्मीर के तापमान के अनुसार तैयार किया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 3 जनवरी, 2023 को फिर से दिल्ली से ही शुरू होगी और गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा के लिए कूच करेगी. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों तक यूपी में ही रहेगी. यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी महासचिव व दल की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहेंगी.
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी को गुस्सा करने की क्या जरूरत, जो सच है वो है..’ खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर राउत का तंज
किसी पार्टी की नहीं है भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश समन्वयक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने पिछले दिनों बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा किसी पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे देश की है. यही वजह है कि इसमें विभिन्न विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा. आपको बता दें कि 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा अब तक 9 राज्यों से गुजर चुकी है. जनवरी के अंत तक यात्रा का जम्मू कश्मीर में समापन होगा. यात्रा ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के 46 जिलों में लगभग 2800 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है.