राहुल गांधी बने ‘श्री राम’ तो कांग्रेस ‘भरत’! पूरे ध्यान से अपनी तपस्या में लीन ‘योगी राहुल’- सलमान खुर्शीद

यूपी के अमरोहा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस ने दिया बयान, 9 दिन के ब्रेक पर है यात्रा, राहुल गांधी को सुपरह्यूमन और एक योगी भी बताया सलमान खुर्शीद ने, वहीं राहुल के अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद में बीजेपी बोली पहले गौरव पांधी को पार्टी से निष्कासित करे कांग्रेस और मांगे माफी

salman khurshid rahul gandhi
salman khurshid rahul gandhi

Salman Khurshid on Rahul Gandhi. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी जहां कांग्रेस के लिए बूस्टरडोज का काम कर रहे हैं तो वहीं अब कांग्रेस नेताओं के लिए भगवान श्री राम चंद्र भी बन गए हैं. इतना ही नहीं, उनकी सेवा में मग्न भरत बन गए हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और अपनी पार्टी को यह दर्जा दिया है कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने, जिन्होंने राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘भरत’ बताया है. कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा, ‘भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं. अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आएंगे.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद सोमवार को यूपी के अमरोहा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे. यात्रा फिलहाल 9 दिन के ब्रेक पर दिल्ली में है. राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को शुरू होगी यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी.

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इसके बाद राहुल गांधी को सुपरह्यूमन और एक योगी भी बताया. खुर्शीद ने कहा कि जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, राहुल गांधी एक टी-शर्ट में देशभर की यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी एक योगी की तरह हैं जो अपनी ‘तपस्या’ पूरे ध्यान से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी को गुस्सा करने की क्या जरूरत, जो सच है वो है..’ खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर राउत का तंज

अटल समाधि पहुंचे राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला
इससे पहले राहुल गांधी सोमवार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पहुंचे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अटल समाधि पर पहुंचने के बाद बीजेपी ने उन पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि अगर कांग्रेस वाकई अटलजी का सम्मान करती है, तो उन्हें अंग्रेजों का मुखबिर कहने वाले गौरव पांधी को कांग्रेस से निकाले और पांधी के बयान के लिए माफी मांगे.

आपको बता दें कि गौरव पांधी ने बीती 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर कहा था कि 1942 में RSS के अन्य सदस्यों की तरह वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया. यही नहीं वाजपेयी ने आंदोलन में शामिल होने वालों के खिलाफ ब्रिटिश मुखबिर के तौर पर काम किया. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के भारी विरोध के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने सोमवार को अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन भाजपा ने इसे पर्याप्त नहीं बताया है और माफी की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को गौरव पांधी को बर्खास्त करना चाहिए नहीं तो यह माना जाएगा कि शब्द पांधी के थे सोच राहुल गांधी की थी.

यह भी पढ़ें: जब महाराज सिंधिया ने अपने हाथों से तोमर को पहनाई चप्पल तो सियासी नजारा देख हतप्रभ रहे गए लोग

39 साल के गौरव पांधी उन चारों नेताओं में सबसे युवा हैं जिन चार नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, यानी AICC का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. इनमें राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन, प्रणव झा, गुरदीप सिंह सप्पल और गौरव पांधी शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद खड़गे की तरफ से की गई पहली नियुक्ति इन चारों कोऑर्डिनेटर्स की ही थी. ये सभी नेता पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय के तहत काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने मंत्री गजेन्द्र सिंह को बताया ‘निकम्मा’, कहा- ERCP पर क्यों दिखा रहे हैं निकम्मापन?

भारत जोड़ो यात्रा में 9 दिन के ब्रेक पर हैं राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 9 दिन का विश्राम दिया गया है. यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी. ब्रेक के दौरान यात्रा में शामिल लोग आराम करेंगे और अपने परिवारों से मिल सकेंगे. राहुल की यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर राहुल की यात्रा दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत में एंट्री करेगी. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी. 26 जनवरी को राहुल के श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है.

बता दें कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश चरण पहुंचने पर यात्रा में भाग लेने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद के जयंत चौधरी सहित गैर-भाजपा दलों के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

Google search engine