Jyotiraditya Scindia wore slippers to Pradhuman Singh Tomar. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आखिरकार 66 दिन बाद अपना संकल्प पूरा होने पर चप्पल पहन ली. यहां गौर करने वाली बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न को अपने हाथों से चप्पल पहनाई. तोमर ने बीते 20 अक्टूबर को अपने इलाके की सड़कें ना बदले से नाराज होकर चप्पल जूता पहनना छोड़ दिया था. उस दौरान प्रदुमन ने शपथ ली थी कि जब तक लक्ष्मण तलैया की सड़क नहीं बन जाती तब तक वे नंगे पैर घूमेंगे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह संकल्प रविवार को पूरा हुआ. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो महीने से मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को फिर से चप्पल पहनने के लिए राजी कर लिया है. ग्वालियर राजघराने के वारिस महाराज सिंधिया ने तोमर को अपनी यह शपथ तोड़ने के लिए रविवार को उस समय मना लिया, जब वे ग्वालियर पहुंचे हुए थे. ऐसे में एक राजा होने के बावजूद सिंधिया का तोमर को चप्पल पहनने में मदद करना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.
20 अक्टूबर से नंगे पैर घूम रहे थे तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नंगे पैर घूमने की शपथ 20 अक्टूबर को अपने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण करने के बाद ली थी. उनके क्षेत्र की सड़कें बेहद खराब हालत में हैं और वे सरकार में होने के बावजूद यहां मरम्मत नहीं करा पाने के कारण विपक्षी दलों से लेकर आम जनता तक के निशाने पर थे. निरीक्षण के दौरान जब आम जनता ने उन्हें खराब सड़कों के लिए ताने कसे और साथ ही खराब सड़क की वजह से होने वाली परेशानियां भी गिनाई, तो लोगों की परेशानी सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ठेकेदार को फटकार लगाई साथ ही अपने जूते उतार कर भी वहीं रख दिए थे. तोमर ने सबके सामने संकल्प लिया कि जब तक लक्ष्मण तलैया की सड़क नहीं बनेगी तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे. इसके बाद से वे नंगे पैर ही सभी जगह घूम रहे थे.
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी को गुस्सा करने की क्या जरूरत, जो सच है वो है..’ खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर राउत का तंज
सिंधिया ने कार्यक्रम में मंगाई चप्पल, अपने हाथ से पहनाई
इसके बाद बीते रोज रविवार को ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब तोमर को नंगे पांव देखा तो उन्होंने एक जोड़ी चप्पल मंगाई. इसके बाद सिंधिया ने तोमर को चप्पल पहनने के लिए कहा. तोमर चप्पल पहनने के लिए मान गए तो सिंधिया ने अपने हाथ से उनके पैर में सभी के सामने चप्पल पहनाई. हालांकि इस दौरान तोमर पीछे हटते रहे और उन्हें चप्पल पहनाने से रोकते रहे. तोमर ने खुद चप्पल पहनने की बात कही, लेकिन सिंधिया नहीं माने और उन्हें अपने हाथ से ही चप्पल पहनाई. सिंधिया के इस काम की सभी लोगों ने तारीफ की है. यही नहीं प्रधुम्न सिंह तोमर ने भी इसके बाद सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान आदि के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें: वाकई कोरोना की दहशत या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है मोदी सरकार?
अब क्षेत्र में सड़कों की हो गई है मरम्मत
तोमर के नंगे पैर घूमने की शपथ लेने पर राज्य सरकार को भी विपक्षी दलों के ताने सहने पड़े थे. इस कारण इन दो महीनों के दौरान ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत कराई गई. अब लक्ष्मण तलैया की सड़क बनने के बाद ऊर्जा मंत्री का संकल्प पूरा हुआ. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऊर्जा मंत्री तोमर ने समय पर बेहतर सड़क बनाने के लिए संकल्प लिया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से उनका संकल्प पूरा हो गया है. सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में ऐसी सड़कें बनी हैं जो उसके विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उनकी संकल्प शक्ति से लक्ष्मण तलैया की सड़क बनकर तैयार हो गई है. किलागेट, जयारोग्य और गेंडेवाली सड़कें भी 80-90 फीसदी बन चुकी है. जल्द ही इन सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा. इस दौरान तोमर ने सड़कों की मरम्मत कराने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शुक्रिया भी कहा.