मणिपुर में कुकी-मैतेई समुदायों के बीच जातिगत खूनी संघर्षों के बाद फिर से सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लेकर 10 विधायकों ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इन्होंने समर्थन में 44 विधायक होने का दावा किया है, जिसमें कुछ कांग्रेसी विधायक भी शामिल हो सकते हैं. मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत ने भी उक्त 44 विधायकों से मुलाकात की है. उसके बाद सत्यव्रत केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गए हैं. जल्द ही सरकार बनाने पर आलाकमान का फैसला आ सकता है. फिलहाल मणिपुर में राष्ट्रपति शान लगा हुआ है. मणिपुर में 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है.
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 है. 9 फरवरी को बीजेपी सरकार का नेतृत्व करने वाले तत्कालीन सीएम एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. बीरेन सिंह पर राज्य में डेढ़ साल से ज्यादा समय तक चली हिंसा न रोक पाने के चलते काफी दबाव था.
यह भी पढ़ें: असम में कांग्रेस का CM फेस बने गौरव गोगोई! युवा चेहरे पर दांव के क्या हैं मायने
मणिपुर में कुकी-मैतेई के बीच 3 मई, 2023 से अब तक हिंसा हो रही है. संघर्ष की वजह मैतेई को एसटी का दर्जा की मांग है. इन दो सालों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई जबकि 1500 से ज्यादा घायल हुए. 70 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हैं. 6 हजार से ज्यादा FIR दर्ज हैं. विपक्षी पार्टियां हिंसा के मुद्दे पर लगातार NDA से सवाल पूछ रही थीं.
अभी मणिपुर में 37 बीजेपी विधायक
60 सीटों वाले मणिपुर विधानसभा में (राष्ट्रपति शासन से पहले) 59 विधायक हैं. एक सीट विधायक की मौत के कारण खाली है. बहुमत के लिए 31 विधाकों के समर्थन की आवश्यकता है. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में 32 मैतेई विधायक, तीन मणिपुरी मुस्लिम विधायक और 9 नगा विधायक हैं. NDA के कुल 44 विधायक हैं. कांग्रेस के पास पांच विधायक हैं. सभी मैतेई हैं. बाकी 10 विधायक कुकी हैं, जिनमें से सात 2022 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीते थे. दो कुकी पीपुल्स अलायंस के हैं और एक निर्दलीय है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक थोकचोम राधेश्याम ने दावा किया है कि कांग्रेस को छोड़कर 44 विधायक मणिपुर में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. इनमें से कुछ कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी के साथ शामिल हो सकते हैं. मणिपुर में हालात अभी नियंत्रण में हैं लेकिन सामान्य नहीं हुए हैं. छुटपुट संघर्ष की खबरें आती रहती हैं. अब देखना होगा कि इस फैसले पर कांग्रेस का रुख क्या रहता है.