असम में कांग्रेस का CM फेस बने गौरव गोगोई! युवा चेहरे पर दांव के क्या हैं मायने

प्रदेश की राजनीति का युवा चेहरा है गौरव गोगोई, पिता के नाम है असम के सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री दायित्व संभालने का रिकॉर्ड, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता भी हैं गोगोई

Gaurav Gogoi
Gaurav Gogoi

असम में आगामी विधानसभा चुनाव को एक साल बचा है लेकिन कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतरिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में राज्य की राजनीति की अग्रिम पंक्ति में पहचान बना रहे युवा नेता एवं सांसद गौरव गोगोई को प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है. गोगोई असम की जोरहाट सीट से सांसद हैं और भूपेन कुमार बोरा को जगह लेंगे. कांग्रेस राज्य में लगातार दो बार से विधानसभा चुनाव हार रही है. ऐसे में युवा चेहरे पर दांव खेलकर कांग्रेस ने एक बड़ी चाल चली है. गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के सुपुत्र हैं, जिनके नाम प्रदेश में बतौर सीएम सबसे अधिक पद पर रहने का रिकॉर्ड कायम है. तरूण गोगोई 2001 से 2011 तक लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में पूर्व बीजेपी मंत्री के बिगड़े बोल, क्षत्रियों को बता दिया ‘आतंकवादी’

चूंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में गोगोई को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उनके सीएम फेस बनाए जाने के संकेत पार्टी ने दे दिए हैं. गौरव गोगोई पिछले कुछ महीनों से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरना के निशाने पर रहे हैं, जबकि गोगोई लगातार उन्हें कड़ी राजनीतिक टक्कर दे रहे हैं. गौरव लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता भी हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में गौरव गोगोई ने बीजेपी के तपन कुमार गोगोई को 1 लाख 44 हजार से अधिक मतों से धूल चटाई थी.

असम की जनता का आशीर्वाद मांगा

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गौरव गोगोई ने X पोस्ट में लिखा, ‘मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. असम में कांग्रेस पार्टी में कई समर्पित और प्रेरक सीनियर लीडर और कार्यकर्ताओं के साथ काम करना एक आशीर्वाद था. आने वाले दिनों में मैं असम के लोगों का आशीर्वाद मांगूंगा. मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर अपने राज्य के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं. जोई ऐ एक्सोम! जय हिंद!.’

दो बार लोकसभा में विपक्ष के उपनेता

गौरव गोगोई ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर असम के कालियाबोर लोकसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी. इस चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मृणाल कुमार सैकिया को 93 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. 2020 में गौरव को लोकसभा में विपक्ष के उपनेता बनाया गया था. वे वर्तमान में भी लोकसभा में विपक्ष के उपनेता हैं. 2024 में कालियाबोर लोकसभा सीट खत्म होने के बाद गौरव ने जोरहाट सीट से चुनाव लड़ा और बंपर वोटों से जीत हासिल की. प्रदेश में उन्हें युवा नेता के तौर पर खासा पसंद किया जाता है.

सीएम हिमंत से चल रहा 36 का आंकड़ा

बीते कुछ महीनों से गौरव गोगोई और प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सीएम बिस्वा शर्मा ने सोमवार को भी गोगोई की विदेशी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर फिर सवाल किया. उन्होंने एक सीनियर कांग्रेसी नेता के हवाले से बताया कि गोगोई की पत्नी पाकिस्तान सरकार से सैलरी ले रही थी. सीएम हिमंत बिस्वा और कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई के बीच चल रहे इस राजनीतिक अखाड़े के बीच अब देखना होगा कि गोगोई पिछले 10 सालों से राज्य में सत्ता से दूर कांग्रेस को किस तरह से जीत की सं​जीवनी लाकर देते हैं.

Google search engine