राहुल गांधी की रैली को लेकर तैयारियां हुईं पूरी, गहलोत-पायलट और अविनाश पांडे ने दिया अंतिम रुप

राजनीतिक गलियारों में चर्चा- राहुल गांधी जल्द दुबारा बन सकते हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इसीलिए देशभर में इस तरह कि युवा आक्रोश रैली आयोजित कर रही कांग्रेस

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश में बढती आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सीएए जैसे ज्वलंत मुददों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी दोपहर लगभग 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे. रैली में कांग्रेस ने पूरा फोकस युवाओं को बुलाने पर रखा है. इसके लिए युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के नेताओं को भीड़ लाने की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर इस रैली को सफल बनाने के लिए कई बार बैठकों का दौर चला. वहीं खासा कोठी में सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित कई मंत्रियों व विधायकों की बैठक हुई जिसमें रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

राहुल गांधी की इस युवा आक्रोश रैली को लेकर अल्बर्ट हॉल पर एक विशाल मंच तैयार किया गया जिस पर करीब 20 प्रमुख कांग्रेस नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं मंच के बायी और भी एक मंच बनाया गया जिस पर करीब 100 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं मुख्य मंच के ठीक सामने करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही करीब 15 बडी एलइडी स्क्रीन सभा स्थल पर लगाई गई है. सभा स्थल पर सोमवार को रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर सतीश पूनियां ने छोड़े जबरदस्त व्यंग्य बाण, निशाने पर रहे गहलोत और पूछे तीन सवाल

अन्बर्ट हॉल पर रैली को लेकर चल रही तैयारियां का जायजा लेने के लिए अल्बर्ट हॉल पर दिनभर कांग्रेस नेताओं का जमावडा रहा. रैली की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व सह प्रभारी विवेक बंसल सहित कई मंत्रियों व विधायकों ने अल्बर्ट हॉल पहुंच कर रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोगों की आवाज को सुना नहीं जा रहा है. संवादहीनता के चलते देश भर में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है. इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजधानी जयपुर में विशाल युवा जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करने वाले है. गौरतलब है की राहुल गांधी के दौरे को लेकर पीसीसी चीफ सचिन पायलट पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं व नेताओ से भीड़ जुटाने को लेकर व्यक्तिगत सम्पर्क भी कर रहे है. सचिन पायलट ने इस रैली के लिए सभी नेताओं को अलग अलग टारगेट दिए है. कांग्रेस इस रैली में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाना चाह रही है.

यह भी पढ़ें: “शुभ-मंगल सावधान, आ रहे हैं कांग्रेस के आलाकमान”

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश भर का युवा इन दिनों बेरोजगारी की मार झेल रहा है. ऐसे मे राहुल गांधी युवाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर में युवा आक्रोश रैली को सम्बोधित करने आ रहे है. वहीं पांडे ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नितीयों के चलते उधौग घंधे चौपट हो रहे है. ऐसे में युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है, दुसरी और देश का किसान व मजदुर वर्ग परेशान है. केन्द्र सरकार द्वारा तरह तरह के कानून लाकर लोगों का ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है.

राहुल गांधी राजस्थान के बाद अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में भी इसी तरह की रैली करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रैली की तैयारियों को लेकर खुद मॉनीटरिंग कर रहे है कि कौन नेता कितनी भीड़ लाता है. राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा भी है कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष पद की कमान संभाल सकते है और इसीलिए इस तरह के आंदोलन और रैलियां आयोजित की जा रही है.