कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में संभालेंगे प्रचार की कमान: कांग्रेस के सूत्रों से निकल कर आ रही बड़ी सियासी खबर, पेशेवर रणनीतिकार का काम छोड़ने का एलान कर चुके प्रशांत किशोर अब आएंगे सक्रिय राजनीति में, पांच राज्यों में करारी हार के बाद हाशिए पर आ चुकी कांग्रेस पार्टी की अब पीके लगाएंगे नैया पार, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात हो चुकी है पीके की, सितंबर 2021 में सोनिया से हुई मुलाकात से ज्यादा सकारात्मक तरीके से इस बार बात हुई है दोनों पक्षों में, ऐसे में माना जा रहा है गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से नेता के रूप में प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे प्रशांत किशोर, पार्टी के साथ चुनाव रणनीतिकार के बजाए एक नेता के तौर पर काम करना चाहते हैं प्रशांत किशोर, इससे पहले भी एक बार पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी पीके ने, पर उस वक्त कुछ कारणों के चलते नहीं बन पाई बात, पीके का कांग्रेस में शामिल होने का कभी भी हो सकता है एलान

img 20220331 103059
img 20220331 103059
Google search engine