जयपुर में तीन जगहों पर सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश हुई नाकाम, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश: राजधानी जयपुर को दहलाने की कोशिश हुई नाकाम, पूरी तैयारी के साथ जयपुर आ रहे रतलाम (एमपी) के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स किया बरामद, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरी गैंग को थे देने वाले, इसी बीच निंबाहेड़ा पुलिस ने मध्यप्रदेश मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश नम्बर की एक कार को मादक पदार्थ तस्करी की आशंका में रुकवाया, कार की तलाशी ली गई तो उसमें टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री व आरडीएक्स था पड़ा हुआ, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार और इसके बाद उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम पहुंच गई निंबाहेड़ा पहुंच गई, पुलिस और एटीएस को है शक कि तीनों लोग जुड़े हुए हैं आतंकवादी संगठन से