लगातार 9वें दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कमर तोड़ महंगाई की ओर दिन-ब-दिन बढ़ रहे कदम: पिछले 10 दिन में कम्पनियों ने लगातार 9वें दिन बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी अब पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल की कीमत हुई 93.07 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 116.72 रुपये जबकि डीजल की कीमत हुई 100.94 रुपये प्रति लीटर, वहीं जयपुर में पेट्रोल 87 पैसे जबकि डीजल 81 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, ऐसे में अब जयपुर में पेट्रोल की कीमत 114.07 रुपए, जबकि डीजल की कीमत 97.24 रुपए प्रति लीटर की गई दर्ज, देश में तेल की कीमत सबसे ज्यादा कीमत है राजस्थान के गंगानगर जिले में, गंगानगर में पेट्रोल का दाम पहुंचा 117 रुपए लीटर के पार, जबकि डीजल भी पहुंचा करीब 100 रुपए प्रति लीटर पर

img 20220331 092357
img 20220331 092357
Google search engine