2.0 में योगी ज्यादा सख्त, लेट लतीफ़ अफसरों-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई तो मंत्रियों को दिए ये निर्देश: योगी 2.0 सरकार का बड़ा एलान, सूबे में अब अधिकारीयों और कर्मचारियों को टाइम पर ही आना होगा दफ्तर, लेट लतीफ़ अफसरों और कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी के निर्देश के बाद यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की तरफ से जारी हुए आदेश, वहीं अब से कैबिनेट के सामने मंत्रियों को ही देना होगा कामकाज का प्रस्तुतीकरण, इससे सरकारी कामकाज में मंत्रियों की न सिर्फ सक्रियता बढ़ेगी, बल्कि वह विभाग के प्रदर्शन के प्रति जवाबदेही भी बनेंगे, हां अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सिर्फ सहयोग के लिए रहेंगे उपस्थित, कई मंत्री अब तक पूरी तरह अधिकारियों पर रहते रहे हैं आश्रित, कैबिनेट में चर्चा के लिए कोई प्रस्ताव आने पर उसे नहीं समझा पाते थे मंत्री, अब इस नवप्रयोग से अप्रत्यक्ष रूप से नौकरशाही पर भी बढ़ेगा नियंत्रण

img 20220331 115939
img 20220331 115939
Google search engine