Politalks.News/PetrolDieselPriceHike. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर आज से कांग्रेस ने देश भर में महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कर दी है. ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद के बाहर धरना दिया और इसे वापस लेने की मांग की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने धरना प्रदर्शन किया. अपना विरोध दर्ज करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘प्रश्न न पूछो ‘फकीर’ से, कैमरे पर बांटे ज्ञान. जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान.’ वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपना विरोध दर्ज कराया.
महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसके लिए कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी ने विजय चौक पहुंच प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन कर सिलेंडर और मोटरसाइकिल पर फूल की माला चढ़ाई. वहीं प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 गुना बढ़ चुके हैं और सरकार हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाया जाए. कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.’
यह भी पढ़े: 1947 में हमसे हुई एक बड़ी गलती- जानें नेहरू सरकार के कौनसे फैसले को लेकर ये बोले गुलाम नबी आजाद
वहीं राहुल गांधी ने प्रदर्शन के साथ साथ ट्वीटर के जरिये भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने अन्य देशों की पेट्रोल डीजल की कीमतों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘भारतीय रुपयों के अनुसार कई देशों में पेट्रोल डीजल की कीमतें इस प्रकार है:- अफगानिस्तान- 66.99, पकिस्तान- 62.38, श्री लंका- 72.96, बांग्लादेश- 78.53, भूटान- 86.28, नेपाल- 97.05, और भारत- 101.81. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, ‘प्रश्न न पूछो ‘फ़क़ीर’ से, कैमरा पर बाँटे ज्ञान. जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिन्दुस्तान.’ वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के आज शिमला में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं राज्यसभा में सदन के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने पहले ही सरकार की मंशा को लेकर संदेह जताया था. कांग्रेस सरकार के खिलाफ अब पूरे देश में प्रदर्शन करेगी. वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ‘पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी और जनता को हमने पहले ही बता दिया था.’ कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, ‘जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी. 101 रुपये के तेल में से 52 रुपये सरकार एक्साइज टैक्स के रूप में ले रही है जो की जनता के साथ धोखा है.’
वहीं कांग्रेस द्वारा किये जा रहे महंगाई प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने भी कटाक्ष किया है. बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, ‘इन लोगों को इतनी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है, वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी. आज महंगाई सप्लाई चेन और युद्ध की वजह से बढ़ी है और इसकी वजह से यूके में 20 फीसद से ज़्यादा महंगाई बढ़ी है.’ आपको बता दें कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी एक सकरुलर में कहा गया है कि मोदी सरकार द्वारा भारत के लोगों को धोखा दिया गया है. 2 से 4 अप्रैल के बीच सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिला मुख्यालय पर लोगों की भागीदारी के साथ महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च होगा. 7 अप्रैल को, पार्टी कार्यकर्ता, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ, श्रमिक संघों, यूनियनों और नागरिक समाज समूहों के साथ, प्रदेश कांग्रेस समितियों द्वारा आयोजित राज्य मुख्यालय में एक समान महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च आयोजित करेंगे.