संस्कृत के बाद अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक, विपक्ष ने खोला मोर्चा तो योगी हुए सख्त- NSA के तहत हो कार्रवाई

उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद गरमाई सियासत, 24 जिलों में की गई अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, अखिलेश-मायावती ने खोला मोर्चा- 'भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी,' वहीं सोशल मीडिया पर भी हो रही है किरकिरी- 'जब नौकरी ही नहीं मिलनी है तो फ्री राशन खाओ, मौज करो'

‘योगी 2.0 में पर्चा लीक बदस्तूर जारी’
‘योगी 2.0 में पर्चा लीक बदस्तूर जारी’

Politalks.News/UttarPradeshPaperleak. RPSC या UPPSC से एक कदम आगे बढ़कर अब उत्तरप्रदेश बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है, जिसके बाद से सूबे की सियासत गरमाई हुई है. मंगलवार को संस्कृत के पेपर के बाद अंग्रेजी विषय का पेपर आउट होने से हड़कंप मच गया है. बता दें, आज बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं योगी सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया के डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया है. इसी बीच पेपर लीक मामले को लेकर अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. सपा प्रमुख एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे.’ वहीं मायावती ने भी साधा निशाना तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पुरे मामले को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की 30 मार्च को दूसरी पारी में होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा रद्द हो गई. बलिया सहित 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर लीक हो जाने से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. हाईस्कूल अंग्रेजी की 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी. इससे पहले बलिया से ही मंगलवार को संस्‍कृत का पर्चा भी लीक हो गया था. हाईस्‍कूल संस्‍कृत की परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसके पेपर और उत्‍तर बाजार में पहुंचने की खबर फैल गई थी. पेपर लीक मामले को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े: बाबर की मां से बोले सीएम योगी- मैं भी आपके बेटे जैसा, बख्शा नहीं जाएगा किसी को, गदगद हुआ परिवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने को कहा है. माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पेपर लीक कांड के बाद लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. मुख्‍यमंत्री खुद इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने इस संबंध में आला अधिकारियों के लोकभवन में बैठक भी बुलाई है.’ वहीं इस पुरे मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दें.’

यह भी पढ़े: कश्मीरी हिंदुओ का अपमान करके मैं फंस गया, BJP मुझे मार देना चाहती है- जानिए गंभीर ने क्यों बोला ये?

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज दोपहर इण्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने के बाद गोरखपुर व वाराणसी सहित प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है. छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़ क्या उचित?’

Mayawati 01
Mayawati 01

मायावती ने आगे लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं, किन्तु इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बीएसपी की माँग है.’ वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग योगी आदित्यनाथ सरकार को कोसने में लगे हैं. पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि, ‘पेपर लीक में यूपी में कोई नई बात नहीं, कोई और बात करिए. शिक्षित होकर क्या कर लोगे, जब नौकरी मिलनी ही नहीं है. फ्री राशन खाओ, मौज करो.’

Leave a Reply