Politalks.News/Delhi. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिए गए बयान के बाद से केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर हैं. सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर आज बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंचे गए. सीएम आवास के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. अब इस पुरे मामले को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने जहां बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे सीएम की हत्या की साजिश करार दिया तो वहीं बीजेपी नेता भी अपने ही अंदाज में आप पार्टी के खिलाफ मुखर हो गए हैं.
क्या दिया था केजरीवाल ने बयान?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर गत दिनों दिल्ली विधानसभा में विवादित बयान देते हुए कहा था कि, ‘एक डायरेक्टर फिल्म बेचकर करोड़ों रुपये कमा रहा है और बीजेपी वालों को पोस्टर चिपकाने का काम दे दिया है. अगर फिल्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों की तकलीफ दिखाना है तो फिल्म को यूट्यूब पर क्यों नहीं डाल देते? बीजेपी को चाहिए कि विवेक अग्निहोत्री से कहकर फिल्म को यूट्यूब पर डलवा दें, फिल्म को टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है?’ सीएम केजरीवाल का ये बयान उस वक़्त आया था जब बीजेपी के दिग्गज नेता देश के सभी राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की अपील कर रहे थे.
यह भी पढ़े: बाबर की मां से बोले सीएम योगी- मैं भी आपके बेटे जैसा, बख्शा नहीं जाएगा किसी को, गदगद हुआ परिवार
BJYM ने किया प्रदर्शन
आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर आज बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. 150 से 200 के बीच बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह करीब 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर के सामने जमा हुए. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देते हुए मुख्यमंत्री आवास के ज्यादा करीब पहुंच गए व वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरा और बैरिकेटिंग को तोड़ दिया. साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास का गेट भी भगवा रंग से पाट दिया. इसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
बीजेपी करना चाहती है केजरीवाल की हत्या- सिसोदिया
इस पूरी घटना के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना को लेकर कहा कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत और भाजपा की हार की वजह से बीजेपी केजरीवाल का मर्डर करना चाहती है. पुलिस जानबूझकर बीजेपी के गुंडों को सीएम केजरीवाल के आवास तक लेकर गई. उन्होंने सीएम आवास के सामने सीसीटीवी कैमरा और बैरियर तोड़ डाले.’ सिसोदिया ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए. बीजेपी के गुंडे मुख्यमंत्री के घर पर तोड़फोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.’
यह भी पढ़े: डॉ अर्चना शर्मा के सुसाइड नोट ने सबको हिलाया, सत्ता पक्ष-विपक्ष बोला- नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है. पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली, अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला एक कायराना हरकत है. अब ये साफ हो चुका है कि BJP को सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है.’
गंभीर का तंज भरा ट्वीट
आप नेताओं के बयान सामने आने के बाद ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने तंज भरे लहजे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. गंभीर ने कहा कि, ‘नमस्ते दिल्ली, कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके मैं बुरी तरह फँस चुका हूँ. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फ़ैलाने में मदद करें. आपका प्रचारमंत्री.’