Politalks.News/UttarPradeshPolitics. उत्तरप्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी की जीत पर खुश होने और मिठाई बांटने पर भड़के चार लोगों द्वारा किए गए हुए बाबर हत्याकांड (Babar Murder Case) को योगी सरकार (Yogi Government) ने गंभीरता से लिया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मृतक बाबर अली की मां से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह भी उनके बेटे जैसे हैं. इसके साथ सीएम योगी ने परिवार को तत्काल 2 लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ ही आश्वासन भी दिया है कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा. परिजनों की मानें तो बाबर को कई बार धमकी मिल चुकी थी, जिसकी वजह से उसने थाने में शिकायत पत्र भी दिया था, जिसको पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया था, इसका अंजाम यह हुआ कि बाबर की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने बाबर की हत्या के मामले में नामजद चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें, रामकोला थाना क्षेत्र के कटघरही गांव के निवासी बाबर जो कि एक बीजेपी कार्यकर्ता था. बीजेपी के जीतने के बाद अपने गांव में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की थी. बाबर की खुशी उनके पटीदारों को इतनी चुभी की बाबर की बेरहमी से पीट कर हत्या कर दिया. मामला जब मीडिया में आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेते हुए बाबर के परिजनों को दो लाख मुआवजा दिलाने का ऐलान किया. साथ ही बाबर के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को अधिकारियों को निर्देश भी दिए. वहीं इसके बाद एसपी सचिंद्र पटेल ने थाना प्रभारी सहित दो अन्य उप निरीक्षकों को भी लाइन हाजिर कर दिया. वहीं सोमवार की देर रात गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ खुद मौके पर पहुंचे और परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही.
यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा का सुखद नजारा, निर्विरोध चुने गए महाना की तारीफ में योगी-अखिलेश ने पढ़े कसीदे
बता दें, सीएम के निर्देश पर जब डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने मृतक के घर पहुंचे तो मृतक बाबर की मां रोते हुए उनके पैरों में गिर कर न्याय की गुहार लगाने लगी. मां ने उन्हें बताया कि मेरी आंखों के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या से पहले कई बार शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी. इस पर डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, अभी तक चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुछ पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बाबर के परिवार के जख्मों पर मरहम लगाते हुए 2 लाख रुपया खाते में ट्रांसफर करवा दिया गया है. जिला प्रशासन ने बाबर की पत्नी फातमा के खाते में 2 लाख रुपया ट्रांसफर किया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में दर्ज करा दिया है. जिला प्रशासन बाबर के परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यवाई में भी जुटा हुआ है.
यह भी पढ़े: महाविकास अघाड़ी को पति, पत्नी और वो की सरकार बताने वाले पाटिल पर पवार का जोरदार पलटवार
वहीं मीडिया से बात करते हुए मृतक बाबर की मां ने बताया कि उनका परिवार दहशत में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी से बात कर उन्हें हिम्मत मिली है. बाबर की मां ने मुख्यमंत्री से कहा कि जिस तरह मेरे बेटे को मारा गया है आरोपियों का परिवार भी बर्बाद होना चाहिए. मां ने बाबर की विधवा और बेटे को लेकर भी चिंता जाहिर की है. जिस पर मुख्यमंत्री ने परिवार को निश्चिन्त रहने का आश्वासन दिया और मामले में सख्त कार्रवाई की बात भी कही.
उधर मंगलवार को सांसद के प्रतिनिधि के रूप में खड्डा ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे ने बाबर के परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन के कार्यों की जानकारी दी. शशांक दुबे ने परिजनों को 2 लाख रुपया ट्रांसफर होने की जानकारी दी और परिवार को हर तरह की मदद और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे ने बताया कि अब इस परिवार का पूरा ध्यान भारतीय जनता पार्टी रखेगी. तात्कालिक सहायता के अलावा परिवार को अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा.