महाविकास अघाड़ी को पति, पत्नी और वो की सरकार बताने वाले पाटिल पर पवार का जोरदार पलटवार

महाराष्ट्र में दिग्गजों के बीच वार पलटवार तेज, बीजेपी सांसद सुजय विखे पाटिल ने महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल दल एनसीपी को दूल्हा, शिवसेना को दुल्हन और कांग्रेस पार्टी को बताया बाराती, तो बोले सूबे के उपमुख्यमंत्री अजित पवार- 'शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मिलकर महाराष्ट्र में चला रही है महा विकास अघाड़ी सरकार'

पाटिल के बयान पर पवार का पलटवार
पाटिल के बयान पर पवार का पलटवार

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीति का सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार महाविकास अघाड़ी सरकार के निशाने पर है. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी और गठबंधन में शामिल NCP नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सुजय विखे पाटिल ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को पति, पत्नी और वो की सरकार बताया. पाटिल के इस बयान को लेकर जब सूबे के उप मुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम सभी मिलकर सरकार चला रहे हैं. बीजेपी सांसद का बयान पूरी तरह बेतुका है.

दरअसल, रविवार को बीजेपी सांसद सुजय विखे पाटिल ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘महाविकास अघाड़ी सरकार में तीन पार्टियां शामिल हैं. इनमे एनसीपी दूल्हा है, शिवसेना दुल्हन है और कांग्रेस पार्टी बाराती है. बाराती तो दावत छोड़ने को तैयार नहीं है, दूल्हा मजे लूट रहा है और दुल्हन मौन होकर अपना अस्तित्व तलाश रही है.’ वहीं सरकार में शामिल सियासी दलों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर पाटिल ने कहा कि, ‘चोरी अगर नहीं की है तो घबराने की वजह नहीं है. हमने तो उन्हें चोरी करने के लिए नहीं लगाया था.’ बीजेपी सांसद सुजय विखे पाटिल के इस बयान पर सूबे के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पलटवार किया है.

यह भी पढ़े: गांधी की मूर्ति के सामने ले लूंगा राजनीति से सन्यास- रावत की धमकी का असर, अकील 6 साल के लिए बाहर

अजित पवार ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मिलकर महा विकास अघाड़ी सरकार चला रही हैं. इस सरकार में उद्धव ठाकरे की भूमिका अहम है. राकांपा और कांग्रेस उन्हें सहयोग दे रहे हैं.’ बीजेपी सांसद के बयान पर जवाब देते हुए अजित पवार ने आगे कहा कि, ‘जिनके पास करने के लिए कोई बेहतर काम नहीं होता, वे इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.’ इस दौरान पवार ने मीडिया से इसके बजाय राज्य सरकार के फैसलों को महत्व देने को कहा.

वहीं बृहन्मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के खिलाफ जांच कर रहे आयकर विभाग को ‘मातोश्री’ को 2 करोड़ रुपए के उपहार दिए जाने की प्रविष्टि संबंधी एक डायरी मिलने की मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि ‘कई लोग अपनी मां को मातोश्री कहते हैं. जाधव ने भी अपने बचाव में कहा है कि प्रविष्टि में ‘मातोश्री’ का मतलब उनकी मां से है, लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास का भी नाम भी ‘मातोश्री’ है.

Leave a Reply