राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव रद्द करने पर गर्माई सियासत, भाजपा नेता छात्रसंघ चुनाव रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर साध रहे है जमकर निशाना, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर कहा- विधानसभा चुनाव से ऐन वक़्त पहले छात्रसंघ चुनाव को टालना कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत की है नैतिक पराजय, यह इस बात की स्वीकारोक्ति है कि पेपरलीक और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर युवाओं के आक्रोश के कारण इन चुनावों में कांग्रेस की पराजय थी सुनिश्चित और इसका असर निश्चित तौर पर विधानसभा चुनावों पर था पड़ने वाला, इसलिए यह चुनाव स्थगित किए गए हैं वहीं सरकार लाठी से छात्रों की लोकतांत्रिक मांग का कर रही है दमन



























