राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव रद्द करने को लेकर छात्र नेताओं सहित दिग्गजों में रोष, छात्रसंघ चुनाव रद्द करने को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के सवाल पर कहा- मैं मानता हूं कि छात्र राजनीति राष्ट्रीय राजनीति की है पौधशाला, छात्रों का यह लोकतांत्रिक अधिकार होना चाहिए बहाल, छात्रसंघ चुनाव होने ही चाहिए, छात्रसंघ चुनाव को जिन विषयों का हवाला देकर रोका गया है, वह न तो प्रासंगिक हैं, ना ही है उचित, छात्रसंघ चुनाव हों, मेरा पुरजोर समर्थन इस विषय को लेकर है युवाओं के साथ