गहलोत के नजदीकी धारीवाल के आवास पर तेज हुई सियासी हलचलें, विधायकों के लिए लगाई गई बस: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन की कवायद के बीच सियासी गहमागहमी हुई तेज, आज शाम होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अजीज शांति धारीवाल के आवास पर बुलाई गई समर्थित विधायकों की अहम बैठक, अभी मंत्री महेश जोशी, गोविंद राम मेघवाल, विधायक दानिश अबरार, जेपी चंदेलिया, महेंद्र चौधरी, आलोक बेनीवाल, चेतन डूडी सहित कई दिग्गज पहुंच चुके हैं धारीवाल आवास, इस बीच सूत्रों के निकली खबर, पहले इन मंत्री और विधायकों ने बनाया था बगावत का मन, शायद विधायक दल की बैठक का कर सकते थे बायकॉट, लेकिन फिर किसी समझाइश के बाद बदला विधायकों का प्लान, अब धारीवाल आवास से बस के जरिये सभी विधायक एक साथ पहुंचेंगे सीएम आवास, आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने रखेंगे अपने मन की बात, उसके बाद फिर करेंगे आगे की रणनीति पर काम, इनमें से ज्यादातर नेता हैं वो जिनको है मंत्रीपद या अन्य लाभ का पद जाने का डर

धारीवाल के आवास पर तेज हुई सियासी हलचलें
धारीवाल के आवास पर तेज हुई सियासी हलचलें
Google search engine