विधायकों की भावनाओं के मुताबिक नहीं चुना गया सीएम तो सरकार चलेगी क्या? अब लोढ़ा ने दी चेतावनी: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में चल रही नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच कट्टर गहलोत समर्थक और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने दी चेतावनी, कहा- ‘विधायक दल की बैठक में ये तय किया जाएगा कि क्या होना है क्या नहीं, ये है कांग्रेस विधायक दल की बैठक तो कांग्रेस आलाकमान तय करेगा की क्या करना है क्या नहीं, हम तो सिर्फ सहयोगी हैं तो सरकार गिरने का खतरा तो हो जाएगा पैदा, बैठक में बुलाया गया है हमें भी क्योंकि हम पिछले 4 साल से सरकार का छाती ठोककर कर रहे हैं सहयोग, हमारी तरफ से सिर्फ एक ही नाम है सामने कि अशोक गहलोत को बने रहना चाहिए मुख्यमंत्री, परिवर्तन की बात आती है तो सभी के होते हैं अपने अपने विचार, चर्चा होती है उसके बाद लिया जाता है निर्णय, जो विधायकों की भावना है उसके अनुरूप सबकुछ हुआ तब तो चलेगी सरकार, अगर उनकी भावनाओं को नहीं दी गई तवज्जों तो चल सकती है क्या सरकार,’ इस तरह की बयानबाजी पर सीएम गहलोत संयम लोढा को देंगे शाबासी, या गहरी नाराजगी की जाएगी व्यक्त?

संयम लोढ़ा का बड़ा बयान
संयम लोढ़ा का बड़ा बयान

Leave a Reply