प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार का कर्नाटक में हुआ एक्सीडेंट, मैसूर में हुए हादसे के समय उनके साथ कार में उनका बेटा, बहू और उनकी पत्नी और पोता भी था मौजूद, हादसे में जहां प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर में हुआ फ्रैक्चर तो वहीं प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग हो गए घायल, सभी को इलाज के लिए मैसूर के जेएस अस्पताल में कराया गया है भर्ती, जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ वह कार से मैसूर (कर्नाटक) के नजदीक बांदीपुरा जा रहे थे, तभी उनकी कार कड़ाकोला में हो गई दुर्घटनाग्रस्त, इस हादसे में उनकी कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह हो गया क्षतिग्रस्त, गनीमत थी हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े बचाव के लिए, इसके बाद प्रह्लाद मोदी के परिवार को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मैसूरु की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने घटनास्थल और अस्पताल का किया दौरा