img 20230208 125525
img 20230208 125525

संसद के चालू बजट सत्र के दौरान अडाणी को लेकर जारी घमासान के बीच सदन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट बनी चर्चा का विषय, चाहे गणतंत्र दिवस समारोह हो या देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न वेशभूषा को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है पीएम मोदी की वेशभूषा, बुधवार को संसद में पीएम मोदी जो जैकेट पहने नजर आए उसने खींचा सभी का ध्यान, खास बात है कि यह जैकेट रिसाइकल की हुई बोतलों से की गई है तैयार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से पीएम मोदी को भेंट की गई है यह विशेष जैकेट, प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी ने सोमवार को ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का किया था उद्धाटन, कार्यक्रम के दौरान इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च भी की थी पीएम मोदी ने, इंडियन ऑयल ने रिटेल कस्टमर अटेंडेंट्स और एलपीजी की डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए इस तरह की यूनिफॉर्म्स अपनाने का किया है फैसला, खबर है कि एक यूनिफॉर्म तैयार करने में इस्तेमाल की हुईं 28 पीईटी बोतलों का होगा उपयोग, वहीं अडानी समूह के मुद्दे पर बुधवार को भी संसद का माहौल है गर्म, विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा पर फिर किया जमकर प्रदर्शन, इनमें आम आदमी पार्टी, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद रहे शामिल, इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जमकर घेरा मोदी सरकार को घेरा, कहा- प्रधानमंत्री को सदन में गुजारना चाहिए और ज्यादा समय, आखिर चुप क्यों हैं पीएम मोदी?

Leave a Reply