राहुल गांधी याद रखें कि वो खुद, मां सोनिया गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं- BJP का पलटवार

संसद में राहुल गांधी की ओर से मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों को बीजेपी ने न सिर्फ बेबुनियाद बताया बल्कि राहुल के आरोपों की कड़ी निंदा की, रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को यूपीए सरकार के समय हुए नेशनल हेराल्ड केस और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटालों की याद दिलाते हुए पूछा कि इन मामलों के बारे में उनका क्या कहना है?

ravishankar prasad
ravishankar prasad

BJP on Rahul Gandhi. बीते रोज मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जारी अडाणी विवाद पर बहस के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अडाणी की आड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं राहुल गांधी के संसद में हुए भाषण के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को सावधान करते हुए कहा कि याद रखें, वह खुद, उनकी मां सोनिया गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं.

नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड के बारे में कई कहेंगे राहुल गांधी?
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए संसद में राहुल गांधी की ओर से मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों को न सिर्फ बेबुनियाद बताया बल्कि राहुल के आरोपों की कड़ी निंदा की. रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को यूपीए सरकार के समय हुए नेशनल हेराल्ड केस और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटालों की याद दिलाते हुए पूछा कि इन मामलों के बारे में उनका क्या कहना है? संसद के बाहर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने खोला PM मोदी और अडाणी की दोस्ती का राज! बताया कैसे मिलते हैं सरकारी कॉन्ट्रेक्ट्स

‘भारत की छवि को धूमिल करने वाले सभी बड़े घोटालों में कांग्रेस’
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भारत की छवि को धूमिल करने वाले सभी बड़े घोटालों में शामिल थे. प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता के खिलाफ राहुल गांधी ने जिस तरह के शर्मनाक आरोप लगाए गए हैं कि उन्हें गांधी परिवार की सच्चाई याद दिलाना भी जरूरी है. उन्होंने पूछा कि वाड्रा डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ. कैसे डीएलएफ से 65 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन मिल गया. साथ ही जमीन भी मिल गई. वाड्रा ने सस्ती जमीन लेकर महंगे दामों में बेच दी.

भ्रष्टाचारियों को बचाना कांग्रेस का इतिहास- रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार के दो स्तंभों पर खड़ी कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचा रही है. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का पुराना इतिहास रहा है.

यह भी पढ़ें: छाया जोशी का मोदी पुराण, श्रीराम बता किया PM का गुणगान, संस्कारो की बात कर राहुल पर छोड़े शब्द बाण

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गौतम अडाणी के व्यापार और संपत्ति में उछाल को साल 2014 में मोदी सरकार के गठन से जोड़कर कई आरोप लगाए थे. राहुल ने कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडाणी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए. लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे. अडाणी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है. यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है. इस नियम को भारत सरकार ने अडाणी के लिए बदला

Leave a Reply